उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों और एजेंटों को तलाशी के बाद प्रवेश, काउंटिंग बस कुछ क्षणों में शुरू

कानपुर, बुंदेलखंड, उन्नाव और फतेहपुर जिलों में 52 विधानसभा सीटों पर कौन सरताज बनेगा, इसकी तस्वीर बस कुछ ही देर में साफ होना शुरू हो जाएगी और दोपहर बाद से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना शुरू हो रही है और प्रत्याशियों के साथ एजेंट भी मतगणना स्थलों पर पहुंच गए हैं।

कानपुर,अमन यात्रा। कानपुर, बुंदेलखंड, उन्नाव और फतेहपुर जिलों में 52 विधानसभा सीटों पर कौन सरताज बनेगा, इसकी तस्वीर बस कुछ ही देर में साफ होना शुरू हो जाएगी और दोपहर बाद से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना शुरू हो रही है और प्रत्याशियों के साथ एजेंट भी मतगणना स्थलों पर पहुंच गए हैं। फिलहाल सभी को तलाशी के बाद प्रवेश दिया जा रहा है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई जिलों में कई दिग्गज नेताओं और मंत्रियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। वर्ष 2017 में भाजपा गठबंधन ने इन जिलों में 46 सीटें जीती थीं, जबकि सपा ने चार, कांग्रेस व बसपा ने एक-एक सीट हासिल की थी।

वर्ष 2017 में सपा ने इटावा की जसवंतनगर, कन्नौज की सदर, कानपुर की आर्यनगर और सीसामऊ सीटें जीती थीं। कानपुर में कैंट सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया था। इसी तरह उन्नाव की पुरवा सीट पर बसपा जीती थी। हालांकि, बाद में वहां के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। गुरुवार को फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, उन्नाव, फतेहपुर, बांदा व चित्रकूट की विस सीटों के परिणाम आने हैं।

किस जिले में कितनी सीटें

कानपुर : 10 सीटों में कल्याणपुर, बिल्हौर, बिठूर, घाटमपुर, गोविंद नगर, किदवई नगर, आर्यनगर, सीसामऊ, कैंट और महाराजपुर सीट शामिल है।

कानपुर देहात : यहां की चार सीटों में भोगनीपुर, सिकंदरा, रसूलाबाद और अकबरपुर रनियां सीट शामिल है।

औरैया : तीन सीटों में दिबियापुर, बिधूना और औरैया सदर की सीट है।

इटावा : यहां जसवंतनगर, इटावा सदर और भरथना की सीट है।

फर्रुखाबाद : यहां 4 सीटों में कायमगंज, फर्रुखाबाद सदर, अमृतपुर और भोजपुर सीट है।

कन्नौज : यहां की तीन सीटों में कन्नौज सदर, तिर्वा और छिबरामऊ सीट है।

उन्नाव : जिले की छह सीटों में पुरवा, भगवंतनगर, सफीपुर, उन्नाव सदर, बांगरमऊ और मोहान सीट शामिल है।

फतेहपुर : यहां छह सीटों में बिंदकी, जहानाबाद, फतेहपुर सदर, अयाहशाह, हुसैनगंज और खागा सीट है।

हमीरपुर : यहां दो सीटों राठ और हमीरपुर सदर सीट शामिल है।

महोबा : यहां की दो सीटों में महोबा सदर और चरखारी सीट है।

बांदा : जनपद की चार सीटों में बांदा, तिंदवारी, नरैनी और बबेरू सीट है।

चित्रकूट : यहां की दो सीटों में चित्रकूट और मानिकपुर सीट है।

जालौन : जनपद की तीन सीटों में कालपी, उरई और माधौगढ़ सीट है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button