कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
एडीएम वित्त एवं राजस्व ने नगर पंचायत रूरा एवं अकबरपुर का किया भ्रमण, दिए निर्देश
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने नगर पंचायत रूरा का भ्रमण किया, अकबरपुर से रूरा को जाने वाले मुख्य मार्ग पर नाले की सफाई नगर पंचायत द्वारा प्रारंभ कर दी गई है, नाला ओवरफ्लो है स्पष्ट है कि नाले पर तली झाड़ सफाई की आवश्यकता है ताकि पानी की निकासी हो सके.
कानपुर देहात, अमनयात्रा : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने नगर पंचायत रूरा का भ्रमण किया, अकबरपुर से रूरा को जाने वाले मुख्य मार्ग पर नाले की सफाई नगर पंचायत द्वारा प्रारंभ कर दी गई है, नाला ओवरफ्लो है स्पष्ट है कि नाले पर तली झाड़ सफाई की आवश्यकता है ताकि पानी की निकासी हो सके, अकबरपुर की तरफ जाने वाले उक्त नाले का पूरी तरह से साफ किए जाने की आवश्यकता है, पानी निकासी का आउटलेट नहीं है पानी निकासी आउटलेट नगर पंचायत सुनिश्चित करें, सेतु निगम एवं पीडब्ल्यूडी को अवगत कराया गया कि ओवर ब्रिज के दोनों तरफ आवागमन के लिए बनाए जा रहे रास्ते सकरे हैं, लोगों ने छप्पर डालकर के कब्जा किए है उन्हें हटाकर और चौडा बनाए ताकि जाम न लगे और लोग जो जनता के साथ निकल सके, इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना में डीपीआर की प्रगति जियो टैगिंग एवं फाइल पूर्ण किए जाने में पीछे चल रहा है संबंधित एजेंसी के सर्वेयर एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया गया.
उक्त कार्य को तेजी से आगे बढ़ाए, जियो टैगिंग में विलंब होने पर दलालों की सक्रियता बढ़ने की संभावना रहती है, नगर पंचायत में सफाई कर्मियों की संख्या मानक के अनुरूप है इसलिए सफाई की गुणवत्ता बनी रहनी चाहिए, नाले विशेष रूप से साफ किए जाने पर जोर दिया जाना आवश्यक है इसका निर्देश दिया गया, नगर पंचायत अकबरपुर में बढ़ापुर को जाने वाली सड़क शहर के अंदर खराब हो चुकी है इस संबंध में पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है, इसके अतिरिक्त दोनों तरफ लोगों द्वारा मिट्टी पाटकर ऊंचाई कर देने के कारण पानी की निकासी अवरुद्ध हो जाती है, जिससे सड़क खराब होती है, इसलिए ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन्हें सही किए जाने का निर्देश भी नगर पंचायत को दिया गया, साथ ही नाले की सफाई पर निरंतर काम करने का निर्देश दिया गया पूर्व में किए गए निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा अकबरपुर से कलेक्ट्रेट की तरफ आने वाले रास्ते पर काम शुरू कर दिया गया है.
सफाई का कार्य चल रहा है यह भी निर्देशित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति जिसे भी आउटसोर्सिंग मे लगाया गया है अगर वह उपस्थित नहीं होता है तो उसकी रिपोर्ट तत्काल संबंधित एजेंसी को उपलब्ध कराई जाए और ऐसे लोगों की सेवा समाप्त किया जाए क्योंकि आउटसोर्सिंग में काम ना करने वालों को बनाए रखने का कोई भी औचित्य नहीं है.