कानपुर देहातउत्तरप्रदेश

प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु आयोजन, कलाकार करें आवेदन  

‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के अन्तर्गत ‘सास्कृतिक प्रतिभा खोज‘ आयोजन किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है, जिसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने अवगत कराया है कि संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी विविध स्वायत्तशासी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न प्रदर्शनकारी कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य निरन्तर किया जाता है, ऐसी प्रदर्शनकारी संस्कृतिक  विधाओं यथा- लोक गायन, लोकनृत्य, लोकवादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कीर्तन ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन जिला स्तर पर किया जाना है।

Story Highlights
  • इसके लिए सूचना विभाग से करें सम्पर्क

कानपुर देहात,अमन यात्रा :  ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के अन्तर्गत ‘सास्कृतिक प्रतिभा खोज‘ आयोजन किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है, जिसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने अवगत कराया है कि संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी विविध स्वायत्तशासी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न प्रदर्शनकारी कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य निरन्तर किया जाता है, ऐसी प्रदर्शनकारी संस्कृतिक  विधाओं यथा- लोक गायन, लोकनृत्य, लोकवादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कीर्तन ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन जिला स्तर पर किया जाना है। इस  आयोजन की नियम व शर्ते- उक्त आयोजन जिला स्तर पर आयोजित किये जायेंगे, आयोजन का निर्णायक समिति जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति होगी, आयोजन हेतु कलाकारों को प्रदर्शन के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा, निर्णायक मण्डल द्वारा कलाकारों के प्रस्तुति के आधार पर ए0बी0सी0 श्रेणी में पंजीकृत किया जायेगा, जोकि आकाशवाणी एवं दूरर्शन की ग्रेडिंग के समान नहीं होगा, समस्त कलाकारों को अपने वाद्ययंत्र एवं संगतकर्ताओं के साथ आयोजन में भाग लेना होगा, प्रतिभागी कलाकार द्वारा आयोजन स्थल पर उपलब्ध समन्वय अधिकारी से आवेदन पत्र प्राप्त कर भरकर जमा करना होगा, सम्बन्धित जिले के जिला सूचना अधिकारी/उप निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र को समन्वय अधिकारी नामित किया गया है। आयोजन सम्बन्धी जानकारियां सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है। आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को सांस्कृतिक विभाग, उत्तर प्रदेश की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जायेगा तथा उनको क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही आगामी कार्यक्रमों एवं सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा, आयोजन सम्बन्धी समस्त जानकारियां संस्कृति विभाग की वेबसाइट upcultrure.up.nic.in  पर प्राप्त की जा सकती है।

’‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज आयोजन‘‘’

’आवेदन का प्रारूप’

दल नायक का फोटो, 1- विधा का नाम, 2-दल दायक का नाम व पता मोबाइल नम्बर, ई-मेल सहित, 3- दल के सभी सदस्यों के नाम, पता, आवेदन संलग्नक पत्र के साथ पृथक से संलग्न करें, 4- संस्कृति विभाग/पर्यटन/ सूचना सहित राज्य संलग्नक सरकार, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित कार्यक्रमों में शामिल होने का प्रमाण पत्र संलग्न करें, 5- प्रतियोगिता में इस अवसर की सहमति कि आयोजन हेतु निर्धारित नियम शर्ते पूरी तरह पढ़ ली गयी हैं तथा इनका पालन किया जायेगा, दल की प्रस्तुति के क्रम से कम तीन फोटो, बैंक खाता नम्बर, आई0एफ0एस0सी0 कोड सहित, पैन नम्बर,  दल नायक के हस्ताक्षर। इसके लिए सूचना विभाग, माती, कानपुर देहात से सम्पर्क कर सकते है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button