पीड़ित परिवार घर से पलायन करने पर हुआ मजबूर
पीड़ित परिवार घर से पलायन करने पर हुआ मजबूर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक तरफ दबंगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दबंगों को ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का भय.

राहुल कुमार/झींझक : पीड़ित परिवार घर से पलायन करने पर हुआ मजबूर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक तरफ दबंगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दबंगों को ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का भय दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं मंगलपुर कोतवाली क्षेत्र के टिसौली गांव में जहां बीते करीब 1 साल पहले दबंगों के कहर से कई परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया था और गांव के बाहर झोपड़ी डालकर रहने को मजबूर हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को घर भेज दिया था लेकिन एक बार फिर दबंगों ने पीड़ितो के ऊपर कहर बरसाना शुरू कर दिया है जिससे पीड़ित परिवार ने कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक सुनीति से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़े- सरकारी स्कूलों को गोद लेने में पिछड़ा अपना जनपद
मंगलपुर कोतवाली क्षेत्र के टिसौली गांव में दबंगों के आतंक से बीते 23 अगस्त 2021 को कई परिवारों ने अपना घर मकान छोड़कर खुले आसमान में रहने को मजबूर हो गए थे जिस पर मंगलपुर पुलिस ने आनन-फानन में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ितों को घर में रहने को भेज दिया था इस बार फिर से दबंगों का आतंक टिसौली गांव में जारी हो गया है, कानपुर देहात की एसपी सुनीति को दिए तहरीर में गुड्डन देवी ने आरोप लगाते हुए बताया गांव के कुछ दबंग आए दिन गाली गलौज करते हैं और अपने घर से अवैध असलहा दिखाकर डराते धमकाते हैं, बहराल कानपुर देहात की एसपी सुनीति से पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है, उम्मीद है मंगलपुर पुलिस ऐसे दबंगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही जरूर करेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.