सरकारी जूनियर स्कूलों में रोचक ढंग से विज्ञान पढ़ाने के लिए “आईआईटी गांधीनगर” में प्रशिक्षित किए जाएंगे शिक्षक
प्रदेश के सरकारी जूनियर स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक गणित और विज्ञान को अब दिलचस्प तरीके से और खेल खेल में पढ़ाया जायेगा। प्रदेशभर के उत्कृष्ट शिक्षकों को अगले महीने गुजरात भेजकर मास्टर ट्रेनर्स तैयार कराये जायेंगे।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : प्रदेश के सरकारी जूनियर स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक गणित और विज्ञान को अब दिलचस्प तरीके से और खेल खेल में पढ़ाया जायेगा। प्रदेशभर के उत्कृष्ट शिक्षकों को अगले महीने गुजरात भेजकर मास्टर ट्रेनर्स तैयार कराये जायेंगे। इसके बाद ये मास्टर ट्रेनर्स सभी जिलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। गणित के लिए राज्य सरकार ने खान एकेडमी से करार किया है। इसकी शुरुआत प्रदेश के 12 हजार जूनियर स्कूलों से होगी। वहीं विज्ञान के लिए आईआईटी गांधीनगर गुजरात से करार किया गया है।
ये भी पढ़े- मानव संपदा पोर्टल संबंधी यूट्यूब कार्यशाला में अनिवार्य रूप से जुड़े शिक्षक : बीएसए
प्रदेश के विज्ञान के दक्ष शिक्षक मास्टर ट्रेनर बनने के लिए गांधीनगर जाएंगे और वहां से विज्ञान को दिलचस्प तरीके से पढ़ाने के तरीके सीख कर आएंगे। वहीं प्रशिक्षण के बाद क्यूरोसिटी बॉक्स भी स्कूलों को दिया जाएगा जिससे बच्चे खेल-खेल में विज्ञान सीख सकेंगे। गांधीनगर जाने के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू होनी है। हर जिले से 2-2 विज्ञान के उत्कृष्ट शिक्षकों के नाम मांगे गए हैं। इसके साथ ही इन शिक्षकों को विज्ञान को दिलचस्प तरीके से कैसे पढ़ाएं विषय पर 3 मिनट का वीडियो भी बनाकर देना होगा। वहीं गणित को मजबूत करने के लिए खान एकेडमी के साथ करार किया गया है। अभी यह कार्यक्रम उन्हीं 12 हजार स्कूलों में चलेगा जहां पर पहले से कंप्यूटर उपलब्ध है क्योंकि खान एकेडमी नियमित तौर पर वर्कशीट करवाता है और इसे ऑनलाइन ही करवाया जाता है। इसमें डिजिटल तौर पर गणित सिखाया जाता है और जितने भी बच्चे इसमें पंजीकृत होंगे उनकी रिपोर्ट भी देखी जा सकेगी। एक सवाल न आने पर इसका बार-बार अभ्यास किया जा सकेगा। इससे पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भी ये कार्यक्रम चलाए जा चुके हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.