कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
कर चोरी सिद्ध होने पर वाद दर्ज करें व यथाउचित कार्यवाही करें : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आज दिनांक 31.08.2022 को सुबह अकबरपुर तहसील क्षेत्र के स्टाम्प सम्बन्धी बैनामों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

- प्रत्येक तहसील में स्टाम्प की जांच की जाए : नेहा जैन
- स्टाम्प चोरी न हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए : डीएम
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आज दिनांक 31.08.2022 को सुबह अकबरपुर तहसील क्षेत्र के स्टाम्प सम्बन्धी बैनामों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
ये भी पढ़े- डायट प्राचार्यों को महानिदेशक से लगानी पड़ी गुहार
उन्होंने मौजा कुम्भी में जे.जी. एफ. इण्डस्ट्रीज मिल्क फैक्ट्री, मौजा कस्बा अकबरपुर में वाणिज्यक भवन, मौजा बारा में चार बैनामें द्वारा विक्रीत भूखण्डों का कुल 6 बैनामों का स्थल निरीक्षण किया जिसमें कुल 9167280/- का स्टाम्प कर की कमी मिली, जिसकी जांच कर यथाऔचित कार्यवाही करने के साथ ही कमी पाए गए बैनामों में वाद दर्ज कराने एवं वसूली करने हेतु निर्देश ए0आई0जी0 स्टाम्प को दिए। इस मौके पर एआईजी स्टांप मनोज कुमार एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।