अपना देशउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कानपुर देहात की दो सीटों पर सपा आगे, सपा के मनु भाजपा के राकेश से आगे

कानपुर, बुंदेलखंड, उन्नाव और फतेहपुर जिलों में 52 विधानसभा सीटों पर कौन सरताज बनेगा, इसकी तस्वीर बस कुछ ही देर में साफ होना शुरू हो जाएगी और दोपहर बाद से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना शुरू हो रही है और प्रत्याशियों के साथ एजेंट भी मतगणना स्थलों पर पहुंच गए हैं।

कानपुर देहात,अमन यात्रा  : जिले की दो सीटों पर सपा आगे चले रही है और एक सीट पर भाजपा आगे हैं। इसमें अकबरपुर-रनियां सीट प प्रतिभा शुकला ( भाजपा ) -3193, राम प्रकाश कुशवाहा सपा-2161, विनोद पाल ( बसपा )-1421, अम्बरीष सिंह कांग्रेस -96 को वोट मिले हैं। रसूलाबाद में पूनम संखवार (भाजपा)- 1806, कमलेश दिवाकर ( सपा ) 3833, सीमा संखवार (बसपा) -902, मनोरमा संखवार (कांग्रेस) -26 वोट हासिल कर चुके हैं। भोगनीपुर में राकेश सचान ( भाजपा ) 2288, नरेंद्र पाल मनू ( सपा ) 2914, जुनैद खान( बसपा ) 1409, गोविंद निषाद कांग्रेस -36 वोट मिले हैं।

 

कानपुर,अमन यात्रा । कानपुर, बुंदेलखंड, उन्नाव और फतेहपुर जिलों में 52 विधानसभा सीटों पर कौन सरताज बनेगा, इसकी तस्वीर बस कुछ ही देर में साफ होना शुरू हो जाएगी और दोपहर बाद से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना शुरू हो रही है और प्रत्याशियों के साथ एजेंट भी मतगणना स्थलों पर पहुंच गए हैं। फिलहाल सभी को तलाशी के बाद प्रवेश दिया जा रहा है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई जिलों में कई दिग्गज नेताओं और मंत्रियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। वर्ष 2017 में भाजपा गठबंधन ने इन जिलों में 46 सीटें जीती थीं, जबकि सपा ने चार, कांग्रेस व बसपा ने एक-एक सीट हासिल की थी।

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button