हर दिन हर घर आयुर्वेद“ के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
सप्तम आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 के अवसर पर हर दिन हर घर आयुर्वेद“ के अंतर्गत आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के क्रम में विगत दिवस ब्रहस्पतिवार को इको पार्क, माती, कानपुर देहात में कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के छात्र/छात्राओं के मध्य “मेरे जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता“ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
- प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरुषि सिंह, ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेंटर, अकबरपुर ने रु० 5100/- व द्वितीय स्थान नैन्सी शुक्ला बी. आर. डी. कॉलेज, मूसानगर ने रु० 2100/- तृतीय स्थान प्रत्यक्ष कटियार, जे. एन. इन्टर कॉलेज, कांधी ने रु० 1100/ प्राप्त किया।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : सप्तम आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 के अवसर पर हर दिन हर घर आयुर्वेद“ के अंतर्गत आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के क्रम में विगत दिवस ब्रहस्पतिवार को इको पार्क, माती, कानपुर देहात में कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के छात्र/छात्राओं के मध्य “मेरे जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता“ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा किया गया. उन्होंने प्रतियोगी छात्र / छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा आयोजित चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया। चिकित्सा शिविर आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी तीनों विधाओं का लगाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरुषि सिंह, ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेंटर, अकबरपुर ने रु० 5100/- व द्वितीय स्थान नैन्सी शुक्ला बी. आर. डी. कॉलेज, मूसानगर ने रु० 2100/- तृतीय स्थान प्रत्यक्ष कटियार, जे. एन. इन्टर कॉलेज, कांधी ने रु० 1100/ प्राप्त किया।
ये भी पढ़े- गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर का क्रय,दिए गए मानकों का पूर्व परीक्षण करते हुए किया जाए : सीडीओ सौम्या
सांत्वना पुरस्कार छात्र अंशुमान सिंह अकबरपुर इन्टर कॉलेज, अकबरपुर एवं छात्रा मरियम, ओंकारेश्वर आदर्श शिक्षण संस्थान, रानियों ने प्राप्त किया। ये सभी प्रतियोगी मण्डल में आयोजित प्रतियोगिता दिनांक 19-10 2022 में प्रतिभाग करेंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार क्रमशः 11000, 5100, 2100 एवं दो 1100 की राशी के होंगे। निर्णायक मण्डल कानपुर देहात में रज्जन लाल मिश्र (पूर्व प्रवक्ता), अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरक्षक एवं डॉ. कृष्ण कुमार सैनी, चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) ने किया। आयोजित शिविर में लगभग 120 रोगियों को दवा वितरित की गयी। उपरोक्त जानकारी नोडल अधिकारी डॉ. बी. पी. दिवाकर के द्वारा दी गयी। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. बृजेश सिंह कटियार के निर्देशन में आयोजित हुआ कार्यक्रम में डॉ. राजश्री जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. बृजेश आर्य (आयुर्वेद चिकित्सक), डॉ. आफताब आलम (यूनानी चिकित्सका, डॉ. ज़कारिया फारूकी (यूनानी चिकित्सक), एवं आयुर्वेद के अन्य चिकित्सक, डॉ. पवन सिंह, डॉ. रवि कुशवाहा, डॉ. शैलेन्द्र सिंह सिकरवार, डॉ. अमित सिंह, डॉ. विनय किशोर एवं फार्मासिस्ट लोग मौजूद रहे।