डीएम, सीडीओ एवं बीएसए के निर्देशन में बीईओ एसआरजी एआरपी ने कराई जीके प्रतियोगिता
विकास खंड स्तरीय जीके ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड रसूलाबाद के आरपीएस इंटर कॉलेज में किया गया। परिषदीय बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा जैन एवं सीडीओ सौम्या पांडेय के निर्देशन पर बेसिक शिक्षा विभाग बीएसए रिद्धि पांडेय के मार्गदर्शन में विद्यालय स्तर से से लेकर जनपद स्तर तक प्रतियोगिता करा रहा है।
- रसूलाबाद में बच्चों ने कौन बनेगा चैंपियन केबीसी में किया प्रतिभाग जीते पुरस्कार
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। विकास खंड स्तरीय जीके ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड रसूलाबाद के आरपीएस इंटर कॉलेज में किया गया। परिषदीय बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा जैन एवं सीडीओ सौम्या पांडेय के निर्देशन पर बेसिक शिक्षा विभाग बीएसए रिद्धि पांडेय के मार्गदर्शन में विद्यालय स्तर से से लेकर जनपद स्तर तक प्रतियोगिता करा रहा है। उसी क्रम में विकासखंड रसूलाबाद में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के नोडल प्रभारी आशीष द्विवेदी के द्वारा विकास खंड स्तरीय जीके ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
ये भी पढ़े- शाबाश! प्रज्ञा सचान का नायब तहसीलदार के पद पर चयन
जिसमें 15 न्याय पंचायतों से 90 बच्चों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं आयोजन समिति की कोर टीम के सदस्य मयंक मिश्रा द्वारा कौन बनेगा चैंपियन (केबीसी) की थीम पर प्रश्न पूछे गए जिसका छात्रों ने उत्साह के साथ उत्तर दिया इस अनूठी पहल का उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। कहिंजरी अंता गोपालपुर मैजू कुरंगना सिहुंराभीरा के विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि एसआरजी संत कुमार दीक्षित एवं निर्णायक मंडल के सदस्य एसआरजी अनन्त त्रिवेदी एवं डायट मेंटर विपिन शांत द्वारा माला पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान गौरव सिंह गौर, पवन सिंह, अंजुमणि कश्यप पारुल निरंजन कौशल पांडेय प्रवीण अवस्थी, सलिल द्विवेदी, सचिन छाबड़ा, समन्वय बाजपेई डॉ इंद्र कुमार मो युनूस, सुनील दुबे, बृजमोहन विनीत कुमार, सौरभ सिंह, पंकज वर्मा, प्रीति, जावेद खान, पवन यादव, सुभाष दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहें।
ये भी पढ़े- ससुराली जनों पर विवाहिता की हत्या लगा आरोप, मामला दर्ज
वहीं संदलपुर, ब्लॉक स्तरीय जीके ओलंपियाड प्रतियोगिता बीआरसी परिसर संदलपुर में खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्रजीत की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमे विकासखंड संदलपुर के समस्त परिषदीय विद्यालयों से एक एक बच्चे ने प्रतिभाग किया जिसमे प्राइमरी स्तर पर कंपोजिट विद्यालय संदलपुर से प्रथम स्थान पर प्रियंका, द्वितीय अन्नू कुमार कंपोजिट अंतापुर एवम् तृतीय स्थान सतेंद्र प्राइमरी सुमगड़ा ने प्राप्त किया एवम् जूनियर स्तर पर यूपीएस फरीदपुर निटर्रा से विवेक कुमार ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान रिया कंपोजिट बहेरा एवम् तृतीय स्थान प्रांशू कंपोजिट अकना ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता एआरपी गौरव सिंह राजपूत, मो० शमी और चंद्रेश की देखरेख में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में कक्ष निरीक्षक के रूप में बृजेश राजावत, ज्ञानेंद्र कुमार, अंकुश कुमार, कृतिका, जितेंद्र कृष्ण मिश्रा, दीपक कुमार, सुदीक्षा, चित्रा शुक्ला, देवेश कुमार, मीना कटियार, वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। बीआरसी झींझक में खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका चौधरी के नेतृत्व में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई।
जिसमें एआरपी अभिषेक गुप्ता आत्म प्रकाश मिश्र सूर्य प्रताप एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष आलोक गुप्ता अखिलेश चतुर्वेदी नरेंद्र यादव आदित्य गौतम आदि उपस्थित रहे। एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने समस्त विकासखंडों के विजेता प्रतिभागियों और उनके शिक्षकों को जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।