छोटे छोटे प्रयास से बनेगा स्वस्थ और समृद्ध हमारा इको सिस्टम
केंद्रीय विद्यालय माती में मुख्य अतिथि माननीय जिलाधिकारी श्रीमती नेहा जैन की उपस्थिति में “लर्निंग हट्स फाउंडेशन द्वारा इको हैबिट्स को विकसित करने हेतु छात्रों से संवाद एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया !

अमन यात्रा,कानपुर देहात। केंद्रीय विद्यालय माती में मुख्य अतिथि माननीय जिलाधिकारी श्रीमती नेहा जैन की उपस्थिति में “लर्निंग हट्स फाउंडेशन द्वारा इको हैबिट्स को विकसित करने हेतु छात्रों से संवाद एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया !कार्यक्रम का प्रारंभ छात्रों द्वारा स्वागत गीत से किया गया !
संस्था की मुख्य संयोजक श्रीमती चांदनी गंभीर द्वारा छोटी छोटी आदतों से किस प्रकार हम अपने इको सिस्टम को स्वस्थ बना सकते है इस विषय पर छात्रों से संवाद किया गया !बचे हुए भोजन को ज़रूरतमंद को देकर जानवरो को खिलाकर और फिर भी यदि शेष बचे उस से कम्पोस्ट बनाकर उसे प्रयोग करे !सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग सीमित करे ,बाहर जाने पर भी अपनी पानी की बोतल साथ रखे ,जिस से आप को सिंगल यूज़ प्लास्टिक बोतल या पाउच का उपयोग न करना पड़े!फाउंडेशन के अन्य सदस्यों स्मृति मिश्र,प्रीति सिंह ,स्वराज भारती एवं मंजरी मिश्रा ने दैनिक सामान लाने हेतु कपड़ो के बने झोले को प्रोत्साहन देने की बात की साथ ही छात्रों को मंच पर बुलाकर उन्हें प्रोत्साहनस्वररूप झोलों का वितरण भी किया !छात्रों के मध्य पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा एवम अपना योगदान देने का उत्साह दिखा ! जिलाधिकारी द्वारा फाउंडेशन के अभियान की सराहना की गई एवं साथ ही उन्होंने सॉलिड लिक्विड वेस्ट प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया !
विद्यालय प्राचार्य श्री अरविंद राय द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उन्होंने छात्रों को पर्यावरण को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने हेतु प्रेरित किया उन्होंने कहा गुड हैबिट में अब हमें गुड इको हैबिट को भी जोड़ना होगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.