कानपुर देहातअपना देशकानपुर

यससीएल इंफ्राटेक लिमिटेड कम्पनी द्वारा झांसी कानपुर रेल दोहरीकरण मार्ग चौराह से ऊसरगांव तक पूरा किया गया

यससीएल इंफ्राटेक लिमिटेड कम्पनी द्वारा झांसी कानपुर रेल दोहरीकरण मार्ग चौराह से ऊसरगांव तक पूरा किया गया। चौराह से ऊसरगांव को डबल लाइन से जोड़ने के लिए रेलवे की कार्यदाई संस्था रेल विकास निगम लिमिटेड के अंतर्गत एससीएल इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के द्वारा कानपुर झांसी पैकेज नंबर तीसरे के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन बाबू सक्सेना के देख रेख में कुशल अभियंताओं और सहयोगी के द्वारा चौराह से उसरगांव का दोहरीकरण कार्य पूरा किया गया।

विमल गुप्ता, मलासा कानपुर देहात। यससीएल इंफ्राटेक लिमिटेड कम्पनी द्वारा झांसी कानपुर रेल दोहरीकरण मार्ग चौराह से ऊसरगांव तक पूरा किया गया। चौराह से ऊसरगांव
को डबल लाइन से जोड़ने के लिए रेलवे की कार्यदाई संस्था रेल विकास निगम लिमिटेड के अंतर्गत एससीएल इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के द्वारा कानपुर झांसी पैकेज नंबर तीसरे के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन बाबू सक्सेना के देख रेख में कुशल अभियंताओं और सहयोगी के द्वारा चौराह से उसरगांव का दोहरीकरण कार्य पूरा किया गया।

जिसके उपरांत दिनांक 30 नवंबर 2022 सीआरएस इंस्पेक्सन मोहम्मद लतीफ खान व अन्य सहयोगियों द्वारा किया गया ।चौराह रेलवे स्टेशन से ऊसरगांव रेलवे स्टेशन तक यससीएल का काम बहुत ही संतोषजनक रहा । जिसमें कुछ कमियां मिली जिनको सही कराने का निर्देश सम्बधित (विभाग )कम्पनी को दिये गये हैं।

चौराह से ऊसरगांव रेलवे स्टेशन तक का कुशलतापूर्वक कार्य कराने वाले पीवे इंचार्ज अर्पित जैसवाल, सिविल इंजीनियर दीपक कुमार , सर्वेयर दिलीप कुमार , एसएनटी इंचार्ज वामसी कृष्णा, पुनीत सिंह, शिवम, हर्षित अवस्थी , अमित , अंकित, मनु, नीतेश एवं प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञान रंजन, डिप्टी मैनेजर रघुवीर तिवारी, इंजीनियर सचिन, सुशान्त साहू, सूर्यकान्त, अमोलराज, सुधान्शु ,सर्वेश ,राहुल व अन्य सहयोगी कर्मचारी का कठिन परिश्रम , सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा है ।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button