बजट में निजी नलकूप वाले उपभोक्ताओं मिली बिजली मुक्त सौगात
सरवन खेड़ा क्षेत्र में दिखी किसानों के चेहरे पर खुशी बजट में खासतौर से निजी नलकूप वाले उपभोक्ताओं बिजली मुक्त करने का ऐलान किया है.बताते चलें कि सरकार द्वारा बिजली का बिल माफी से किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आए एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आएं.
- किसानों के चेहरे पर खुशी की बहार
अमन यात्रा, सरवनखेड़ा : सरवन खेड़ा क्षेत्र में दिखी किसानों के चेहरे पर खुशी बजट में खासतौर से निजी नलकूप वाले उपभोक्ताओं बिजली मुक्त करने का ऐलान किया है.बताते चलें कि सरकार द्वारा बिजली का बिल माफी से किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आए एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आएं किसानों का कहना है कि यह बजट उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बजट है किसानों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को यह बजट समृद्धि साली बनाएगा.
उत्तर प्रदेश में निजी नलकूप उपभोक्ताओं किसानों की संख्या 14,32, 410 है जिसे 1 अप्रैल 2023 से सरकार ने 100% नलकूपों छूट दे दी है सरवन खेड़ा ब्लॉक क्षेत्र में किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आए और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए किसान गजनेर, सरवन खेड़ा कटेठी, मोहाना नवीपुर, आदि चौराहों पर किसानों ने बांटी मिठाईयां किसानों का है ना कि सरकार अपने संकल्प पत्र के वादों को पूरा करती हुई उत्तर प्रदेश किसानों को मुफ्त बिजली देने वाला छठा राज्य बन चुका है.