कानपुर देहात

वार्ड चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का शत प्रतिशत निस्तारण कराएं : डीएम नेहा

जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में नगर निकाय एवं कायाकल्प की बैठक कर समीक्षा की। उन्होनें नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के विद्यालयों में कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।

अमन यात्रा, कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में नगर निकाय एवं कायाकल्प की बैठक कर समीक्षा की। उन्होनें नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के विद्यालयों में कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। 31 मार्च तक सभी स्कूलों का मानक अनुसार कायाकल्प कराने के सख्त आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध बजट के अनुसार कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा के दौरान नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतों में कूड़ा निस्तारण के लिए भूमि के चिन्हांकन एवं की जा रही कार्यवाहियों की विस्तार से जानकारी ली। वही जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि रसूलाबाद एवं झींझक नगरी निकाय में एमआरएफ सेंटर सक्रिय हैं तथा अन्य जगहों पर अभी सक्रियता न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए, उन्होंने सभी एसडीएम एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड चौपाल लगाई जाए इसमें लोगों की समस्याओं का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाए।

ये भी पढ़े-  हीट वेव से बचाव हेतु प्रशासन ने जारी किये निर्देश

इस दौरान उन्होंने जनपद के नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में चलाए जा रहे सफाई के विशेष अभियान की भी जानकारी ली तथा समस्त नगरीय क्षेत्रों में नियमित सफाई एवं फागिंग कराये जाने के निर्देश दिये। नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त गोशालाओं में संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए जाने हेतु निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने कहा कि जनता को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से साफ सफाई, सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक करें।

ये भी पढ़े-  डीएम नेहा के औचक निरीक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मोबाइल पर सीरियल देखते हुए पाए गए

तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) के कार्यों की समीक्षा के दौरान पीएम स्वनिधि योजना से ज्यादा से ज्यादा गरीब जनता को लाभान्वित किए जाने हेतु निर्देशित किया, वहीं पीएम स्वरोजगार योजना में कंचौसी, राजपुर, रनिया में कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने परियोजना अधिकारी को इस में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवम् मलिन बस्ती विकास योजना की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारीगण सहित सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी  आदि उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

“रसूलाबाद में गूंजी कौमी एकता की गूंज, हाजी फैजान खान की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा”

कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…

19 hours ago

प्रवीण यादव बने सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव

सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…

2 days ago

बील्हापुर के ग्राम प्रधान को लाल किले पर सम्मान, बील्हापुर बनी आदर्श पंचायत

कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…

2 days ago

जिलाधिकारी का कड़ा आदेश: अब अधिकारी रोज 10 से 12 बजे तक सुनेंगे जनता की फरियाद

कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…

2 days ago

बरौर कस्बे में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा रैली

पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…

2 days ago

तिरंगे की रोशनी से जगमगाएगा कानपुर, सबसे अच्छी सजावट पर मिलेंगे इनाम

कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…

2 days ago

This website uses cookies.