अमन यात्रा, कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में नगर निकाय एवं कायाकल्प की बैठक कर समीक्षा की। उन्होनें नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के विद्यालयों में कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। 31 मार्च तक सभी स्कूलों का मानक अनुसार कायाकल्प कराने के सख्त आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध बजट के अनुसार कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा के दौरान नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतों में कूड़ा निस्तारण के लिए भूमि के चिन्हांकन एवं की जा रही कार्यवाहियों की विस्तार से जानकारी ली। वही जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि रसूलाबाद एवं झींझक नगरी निकाय में एमआरएफ सेंटर सक्रिय हैं तथा अन्य जगहों पर अभी सक्रियता न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए, उन्होंने सभी एसडीएम एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड चौपाल लगाई जाए इसमें लोगों की समस्याओं का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाए।
ये भी पढ़े- हीट वेव से बचाव हेतु प्रशासन ने जारी किये निर्देश
इस दौरान उन्होंने जनपद के नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में चलाए जा रहे सफाई के विशेष अभियान की भी जानकारी ली तथा समस्त नगरीय क्षेत्रों में नियमित सफाई एवं फागिंग कराये जाने के निर्देश दिये। नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त गोशालाओं में संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए जाने हेतु निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने कहा कि जनता को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से साफ सफाई, सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक करें।
तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) के कार्यों की समीक्षा के दौरान पीएम स्वनिधि योजना से ज्यादा से ज्यादा गरीब जनता को लाभान्वित किए जाने हेतु निर्देशित किया, वहीं पीएम स्वरोजगार योजना में कंचौसी, राजपुर, रनिया में कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने परियोजना अधिकारी को इस में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवम् मलिन बस्ती विकास योजना की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारीगण सहित सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.