हेल्थ वेलनेस सेंटर के सभी गैपों को भरने हेतु बीडीओ व एमओआईसी बैठक कर प्रभावी कदम उठाने के डीएम ने निर्देश दिए।
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार का कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जन्म मृत्यु पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान कार्ड, ई-कवच, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, दवाओं की उपलब्धता, हेल्थ वेलनस सेण्टर, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, संपूर्ण टीकाकरण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की।
- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- चिकित्सकों का हर एक कदम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर अग्रसर होना चाहिए, तभी बनेगा स्वस्थ्य उत्तर प्रदेश और बढ़ेगा उत्तर प्रदेश
- संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए।
- ई-कवच एवं पीएम मातृत्व वन्दना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया जाए
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार का कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जन्म मृत्यु पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान कार्ड, ई-कवच, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, दवाओं की उपलब्धता, हेल्थ वेलनस सेण्टर, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, संपूर्ण टीकाकरण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। बैठक के प्रारम्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह ने बैठक के एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति बताई।
ये भी पढ़े- महिलाएं अब किसी परिचय का मोहताज नहीं रहीं : चंद्रकांति
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्डों को ज्यादा से ज्यादा बनाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत श्रमिक कार्ड धारकों के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों एवं अंत्योदय कार्ड धारकों के गरीब लाभार्थियों को इसका लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए, जिससे कि वह अपनी गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु रु 5 लाख तक का इलाज सरकारी एवं सम्बद्ध किये गए प्राइवेट अस्पताल में निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी द्वारा ई-कवच एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना को समयबद्ध प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वित किए जाने पर बल दिया।
ये भी पढ़े- वॉलीबाल स्टेट लेवल चैंपियनशिप में पटेल हॉस्टल बरौर ने पाया चौथा स्थान
जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतको की अद्यतन स्थिति, प्रगति पर जिलाधिकारी ने बिंदुवार समीक्षा किया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के सन्दर्भ में सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर की दवाए न लिखकर मरीजों को उपलब्ध दवाओं का वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैठक में मात्र व शिशु मृत्यु दर में कमी लाए जाने तथा टीकाकरण को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। हेल्थ वेलनेस सेंटर के सभी गैपों को भरने हेतु बीडीओ व एमओआईसी बैठक कर प्रभावी कदम उठाने के डीएम ने निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- भर्ती की आस में घूम रहे बेरोजगार युवा, अबतक बस निराशा
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित आशाओं एवं एएनएम की बैठकों को नियमित रूप से कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं उनके कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने संस्थागत प्रसव के कार्य में माह फरवरी तक कराये गए प्रसव की समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसव और बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जीएसएसके योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत महिलाओं को संस्थागत प्रसव के उपरांत निशुल्क एम्बुलेंस से घर तक पहुँचाने की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बाल स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के भी निर्देश संबंधित चिकित्साधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधीक्षकों को निर्देश दिये कि प्रसव के बाद तुरंत डिस्चार्ज न करें।
ये भी पढ़े-मौसम : इन जिलों में बारिश के साथ ओले पड़ने की भी चेतावनी
बैठक में उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का प्रचार-प्रसार कर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एंबुलेंस मैनेजर/संचालको को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के पास समय से पहुंचाए एबुलेंस नही तो कारवाई की जायेगी। उन्होंने 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा की समय पर उपलब्धता एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति,आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की, जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डिप्टी सी0एम0ओ0 सहित चिकित्साधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।