लाइफस्टाइल

रोज़ा रखते वक्त न हो शरीर में पानी की कमी, इसलिए डाइट में करें ये 6 चीज़ें शामिल

इस मौसम में बॉडी में ड्राईनेस बेहद बढ़ रही है रोज़ा रखने से ये परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है। बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए आप रोज़े के बाद 10-12 ग्लास पानी फलों और फ्रूट जूस का अधिक सेवन करें।

नई दिल्ली,अमन यात्रा। रमजान का महीना आज से शुरू हो गया है और गर्मी भी पूरे शबाब पर है। इस मौसम में हम पूरा दिन खाते-पीते रहते हैं तब भी डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं। इस मौसम में रोज़ा रखने से डिहाइड्रेशन का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है। गर्मी के मौसम में हमारी बॉडी को तरल चीज़ों की ज्यादा जरूरत होती है ताकि हमारी बॉडी हाइड्रेट रहें। इस मौसम में रोजे का टाइम 14-15 घंटे का है। इस दौरान बॉडी में एक बूंद पानी भी नहीं पहुंचता इसलिए जरूरी है कि आप इफ्तार और रोज़े के बाद डाइट में ऐसी चीज़ों को शामिल करें जिनसे बॉडी हाइड्रेट रहे।

इस मौसम में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए 10-12 ग्लास पानी, फलों का सेवन और फ्रूट जूस की जरूरत होती है। इस मौसम में बॉडी में ड्राईनेस बेहद बढ़ रही है फास्ट रखने से ये परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है। आप भी रमज़ान में रोज़ा रख रहे हैं तो डाइट में ऐसी चीज़े शामिल करें जो आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखें। आइए जानते हैं कि रोज़े में कौन-कौन सी चीज़ें आपको हाइड्रेट रख सकती हैँ।

पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें:

इफतार के बाद ज्यादा से ज्यादा पानी पीए। आप इफ्तार में नींबू पानी या फिर फलों के जूस का भी सेवन कर सकते हैं।

सहरी में दूध पीएं:

रोज़ा रख रहे हैं तो सेहरी जरूर खाएं। सेहरी में दूध का सेवन जरूर करें। दूध आपकी बॉडी को पूरा दिन हाइड्रेटेड रखेगा और बॉडी में पानी की कमी को भी पूरा करेगा।

रोज़े के बाद मौसमी फलों का सेवन जरूर करें:

गर्मी से बचने के लिए तरबूज, नारियल पानी, खरबूजा, अनानास और आम को अपनी इफ्तार में शामिल करें इससे आपको एनर्जी मिलेगी और बॉडी हाइड्रेट रहेगी।

दूध-दही का इस्तेमाल करें:

सेहरी के समय दही, छाछ, लस्सी और दूध का सेवन करें। इन चीजों को पीने से प्यास कम लगती है। वहीं, दही में मौजूद कैल्शियम शरीर में कमजोरी महसूस नहीं होने देता है और दिनभर आप फ्रेश बने रहते हैं।

ठंडे पानी और कोल्ड्रिंक पीने से बचे:

इफ्तार में ठंडे पानी और कोल्ड्रिंक से रोज़ा खोलने से बचे। ज़्यादा ठंडा पानी खाली पेट में पीने से नुक्सान हो सकता है। खाली पेट कोल्ड्रिंक का सेवन नहीं करें।

खजूर जरूर खाएं:

खजूर रमजान में रोजा खोलने के लिए सबसे अहम चीज है। खजूर में आयरन और कई सारे पोषक तत्व होते हैं जिनकी वजह से रोजा शुरू करने से पहले और खोलने के बाद खाने से कमजोरी का अहसास थोड़ा कम होगा।

 

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button