डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने की पीड़ित परिवार से बात, बहन ने रखी CBI जांच की मांग
कल्याणपुर थानाक्षेत्र के इंदिरानगर स्थित अपार्टमेंट में मंगलवार शाम बिल्हौर के एक गांव की मूल निवासी 19वर्षीय युवती को दुष्कर्म के बाद बालकनी से नीचे फेंक दिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार रात स्वजन युवती का शव गांव ले आए थे और गुरूवार की सुबह आरोपित को फांसी देने, 50लाख मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांगकर स्वजन व ग्रामीणों ने अरौल मकनपुर क्रासिंग के पास शव जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया था। इस दौरान सपा, भीम आर्मी, आप व कांग्रेस के नेता भी वहां पहुंच गए थे। पुलिस ने भीड़ बढ़ती देख लाठियां पटककर लोगों को खदेड़ा तो भाग रहे लोगों ने पथराव कर दिया था। पत्थर लगने से एक महिला व दो तीन अन्य लोग भी चुटहिल हो गए थे।
कानपुर, अमन यात्रा । कल्याणपुर थानाक्षेत्र के इंदिरानगर स्थित अपार्टमेंट में मंगलवार शाम बिल्हौर के एक गांव की मूल निवासी 19वर्षीय युवती को दुष्कर्म के बाद बालकनी से नीचे फेंक दिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार रात स्वजन युवती का शव गांव ले आए थे और गुरूवार की सुबह आरोपित को फांसी देने, 50लाख मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांगकर स्वजन व ग्रामीणों ने अरौल मकनपुर क्रासिंग के पास शव जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया था। इस दौरान सपा, भीम आर्मी, आप व कांग्रेस के नेता भी वहां पहुंच गए थे। पुलिस ने भीड़ बढ़ती देख लाठियां पटककर लोगों को खदेड़ा तो भाग रहे लोगों ने पथराव कर दिया था। पत्थर लगने से एक महिला व दो तीन अन्य लोग भी चुटहिल हो गए थे।
90 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज: इंस्पेक्टर अनूप कुमार निगम, सिपाही राजवर्धन, ककवन थाने के दारोगा सर्वेन्द्र कुमार, सिपाही पुष्पेंद्र सिंह ने भी सीएचसी में मेडिकल कराया था। देर रात अरौल चौकी प्रभारी विमल प्रकाश वैगा ने मृतका की बहन व भाई समेत सपानेत्री रचना सिंह उनके पति पंकज यादव, जिला पंचायत सदस्य महमूद अली, गगन सिंह, बरंडा ग्राम प्रधान राजेश पाल, विनय यादव, बबलू, प्रदीप कुशवाहा, विशाल त्रिपाठी, दिलीप कटियार,सुधीर पाल, प्रशांत उर्फ सत्तू, प्रफुल्ल, विपुल, गाेविंद, सुरजीत, जयदीप, अमित, मनोज, विशाल, अतुल, शैलेंद्र, उत्कर्ष, आदर्श, अमन, मंजुल, अवधेश समेत 55 नामजद व 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, सेवन क्रिमिनल ला अमेंडमेंड एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर अनूप कुमार निगम ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की परिवार से बात: दिवंगत युवती के स्वजन से मिलने के लिए शुक्रवार को दिन भर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का गांव आना-जाना लगा रहा। शुक्रवार शाम को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अरूण पाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रूपेश कटियार, पंकज कुशवाहा कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश कुशवाहा ने मोबाइल फोन पर बहन की उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य से बात कराई। बातचीत के दौरान दिवंगत की बहन ने आरोपित को फांसी दिलाने, परिवार के लोगों पर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मुकदमा वापस लेने, सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता दिलाने, व मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की। इस पर डिप्टी सीएम ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और सभी मांगें लिखकर प्रदेश उपाध्यक्ष को देने की बात कही। इस दौरान कानपुर आलू मंडी समिति के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा ने एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। इससे पहले कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ऊषारानी कोरी व पूर्व मंत्री अरूणा कोरी ने स्वजन से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया।