फतेहपुरउत्तरप्रदेश

69000 शिक्षक भर्ती : सत्यापन के अभाव में नही मिल पा रहा बकाया

सत्यापन के अभाव में नही मिल पा रहा बकाया. प्राथमिक शिक्षक संघ धाता बार बार उठा रहा आवाज 16448,12460,29334,68500 एवं 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों को सत्यापन ना हो पाने के कारण नहीं मिल पा रहा है उसे बकाया वेतन बड़ी प्रतीक्षा से नौकरी पाने के बाद अब शिक्षक अपने अवशेष वेतन के लिए परेशान हो रहे हैं.

धाता /फतेहपुर : सत्यापन के अभाव में नही मिल पा रहा बकाया. प्राथमिक शिक्षक संघ धाता बार बार उठा रहा आवाज 16448,12460,29334,68500 एवं 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों को सत्यापन ना हो पाने के कारण नहीं मिल पा रहा है उसे बकाया वेतन बड़ी प्रतीक्षा से नौकरी पाने के बाद अब शिक्षक अपने अवशेष वेतन के लिए परेशान हो रहे हैं. शिक्षक संगठन भी पत्र दे दे कर थक चुके हैं धाता ब्लाक में 16448 बैच में नियुक्त हुई मीना कुमारी ,रेनू सिंह ,कविता ,शालू सिंह एवं रंजीत कुमार को लगभग 6 साल नौकरी के होने के बाद भी बकाया नहीं मिल सका है इसी प्रकार दानिश सिद्दीकी ,सुनील सोनकर ,आलोक सिंह, रश्मि देवी शिक्षक भर्ती 12460 में धाता ब्लॉक में नियुक्त हुए थे जिनको लगभग 4 साल  का समय विभागीय सेवा करते हो चुका है,

फिर भी आज तक बकाया वेतन नहीं मिल सका है 29334 में नियुक्त हुए स्वतंत्र कुमार गौतम ने बताया की समस्त सत्यापन आ जाने के बावजूद उनका आज तक अवशेष वेतन आदेश जारी नहीं हो सका है साथ ही धाता ब्लाक में ही नियुक्त हुए 68500 भर्ती के लगभग 70 , 69000 शिक्षक भर्ती बैच के लगभग 50 लोगों को साल भर से अधिक विभागीय सेवा करते हुए हो जाने के बावजूद भी बकाया वेतन आदेश एवम भुगतान आज तक नहीं हो सका है दर्जनों बाद संगठन ने पत्र लिखकर विभागीय अधिकारियों से अनुरोध कर सत्यापन जल्द कराए जाने की मांग कर चुका है साथ ही अध्यापकों के आए हुए सत्यापन का विवरण सार्वजनिक करने की भी मांग की जा चुकी है परंतु अद्यतन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है । शिक्षकों को पता ही नहीं चल पाता कि कौन सा सत्यापन आ चुका है,

और कौन सा अभी नहीं आया है पटल प्रभारी सत्यापन का हवाला देकर शिक्षकों को टरकाते रहते हैं शिक्षकों ने बताया की सत्यापन की प्रकिया जनपद में अत्यंत लचर है अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं देते है संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बोर्ड और विश्वविद्यालय के हिसाब से खंड शिक्षा अधिकारियों को नामित कर सत्यापन जल्द कराकर आदेश जारी कराते हुए बकाया भुगतान की मांग की गई है.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button