चलत विमान कोलाहल होई, जय रघुवीर कहत सब कोई
अकबरपुर की ऐतिहासिक रामलीला में आज भगवान राम रावण का वध करके अयोध्या की ओर प्रस्थान करते हैं । वे पुष्पक विमान लेकर अयोध्या की निकलते समय अपने साथ सभी भालू वानरों को भी बिठा लेते हैं।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : अकबरपुर की ऐतिहासिक रामलीला में आज भगवान राम रावण का वध करके अयोध्या की ओर प्रस्थान करते हैं । वे पुष्पक विमान लेकर अयोध्या की निकलते समय अपने साथ सभी भालू वानरों को भी बिठा लेते हैं। विमान कोलाहल करता हुआ चला जा रहा है और उस पर सवार भालू बंदर भी जय श्री राम के उद्घोष के साथ हर्ष व्यक्त कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि विमान में एक अत्यंत ऊंचा मनोहर सिंहासन है जिस पर प्रभु राम जी और सीता जी बिठाए गए हैं।
ये भी पढ़े- डीएम नेहा जैन ने अव्यवस्थाएं मिलने पर लगाई कड़ी फटकार दी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी
विमान जैसे ही अयोध्या की सीमा पर पहुँचता है,नगरवासी उनके स्वागत के लिए घरों से दौड़ पड़ते हैं।उल्लेखनीय है कि श्री रामलीला समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोज निगम ने उनकी अगवानी की और पूजा अर्चना के बाद जलपान कराया वहीं से विमान इटली मोहाल स्थित ठाकुरद्वारा पहुंचता है यहां पर श्री राम सीता व लक्ष्मण यज्ञ करते हैं और विराजमान भगवान की पूजा करते हैं।
ये भी पढ़े- सराहनीय कार्य : 3,65,000 रुपये, बैंक खाते में वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
इस तरह वे नगर के अनेक स्थानों पर पहुँचते है- इस अवसर पर श्री राम लीला अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता नीकू, प्रदीप कुमार पांडेय, जितेन्द्र दुबे बीटू, आशीष श्रीवास्तव मोनू, महामंत्री अमित राजपूत, मंत्री विमलेश कुमार सविता एडवोकेट, सत्यम ओमर एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अनूप त्रिपाठी गोरे, आय-व्यय निरीक्षक जितेंद्र सिंह गुड्डन एडवोकेट, मीडिया प्रभारी मनी गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य रामजी मिश्रा एवं बिपिन चंद्र दीक्षित एडवोकेट के अलावा पवन सचान भी उपस्थित रहे।