खखरेरू में सफाई कर्मी न होने के कारण गंदगी से बजबजा रही हैं नालियां
विकासखंड विजयीपुर के अंतर्गत ग्राम सभा खखरेरू में लगभग 14 15 हजार की आबादी में एक दशक से सफाई कर्मी न होने के कारण संपूर्ण कस्बा के अंदर नालियों का गंदा पानी रास्ते में बह रहा है वही गंदगी से कस्बा में मच्छरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है.

अमन यात्रा, खखरेरू फतेहपुर। विकासखंड विजयीपुर के अंतर्गत ग्राम सभा खखरेरू में लगभग 14 15 हजार की आबादी में एक दशक से सफाई कर्मी न होने के कारण संपूर्ण कस्बा के अंदर नालियों का गंदा पानी रास्ते में बह रहा है. वही गंदगी से कस्बा में मच्छरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसका खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े- शिक्षकों, कर्मचारियों को प्रान आवंटन के लिए ब्लॉक स्तर पर लगेंगे कैंप
वही मलेरिया,टाइफाइड,डेंगू जैसे भयानक बीमारियों की सका का बनी रहती है जोकि वर्तमान प्रधान शबीना खान को डेंगू हो जाने के कारण प्रयागराज नारायण स्वरूप में इलाज चल रहा है शासन एवं प्रशासन से कस्बा खखरेरू में आज तक दवा का छिड़काव नहीं किया गया है सूत्रों के हवाले से मालूम हुआ है की एनम प्रधान के संयुक्त खाते में 10000 दवा छिड़काव आज के लिए शासन से दिया जा रहा है जिसका उपयोग किसी भी ग्राम सभा में उपरोक्त कर्मचारी नहीं कर रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.