जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र लंबित आवेदन पत्रों को निस्तारित करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में समाज कल्याण विभाग संबंधी पेंशन, आधार प्रमाणीकरण, विधवा पेंशन आदि एवं गौशाला तथा शीतलहर के सम्बंध में जूम मीटिंग के माध्यम से समीक्षा की गई।
- मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
- निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में करे संरक्षित, उपलब्ध करायें सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं : नेहा जैन
- वृद्धा, निरात्रित महिला, दिव्यांग पेंशन के सत्यापन में लंबित आवेदनों को शीघ्र करें निस्तारित : जिलाधिकारी
- राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजनान्तर्गत सबसे ज्यादा लंबित आवेदन अकबरपुर, सिकन्दरा, रसूलाबाद, डेरापुर तथा कुल 1206 है।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में समाज कल्याण विभाग संबंधी पेंशन, आधार प्रमाणीकरण, विधवा पेंशन आदि एवं गौशाला तथा शीतलहर के सम्बंध में जूम मीटिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। बैठक में समस्त उप जिला अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत एवं नगर पालिका द्वारा वर्चुअल मीट के माध्यम से प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़े- सभी बोर्ड संचालित माध्यमिक विद्यालय 3 जनवरी से 7 जनवरी तक बंद रहेंगे : जिलाधिकारी
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 प्रज्ञा शंकर द्वारा बताया गया कि वृद्धा पेंशन में सबसे ज्यादा सत्यापन हेतु फार्म तहसील स्तर पर सबसे ज्यादा उप जिलाधिकारी अकबरपुर, रसूलाबाद, भोगनीपुर, डेरापुर, मैथा तथा कुल लंबित 1143, इसी प्रकार ब्लाक स्तर पर सबसे ज्यादा अकबरपुर, अमरौधा, रसूलाबाद, सरवनखेड़ा, मलासा, राजपुर, संदलपुर तथा कुल लंबित आवेदन 10495 है, इसी प्रकार राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजनान्तर्गत सबसे ज्यादा लंबित आवेदन अकबरपुर, सिकन्दरा, रसूलाबाद, डेरापुर तथा कुल 1206 है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र लंबित आवेदन पत्रों को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।
इसी प्रकार निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना में लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारण किया जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के लंबित आवेदन पत्रों के सत्यापन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा शीघ्र लाभार्थी को लाभ पहुंचाये। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग अधिकारी द्वारा बताया गया कि शादी अनुदान योजना पहले बन्द कर दी गयी थी तथा अब पुनः संचालित हो गयी है, इस योजना हेतु बजट भी आवंटित हो गया है तथा सभी तहसील स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र सत्यापन कर उपलब्ध करा दिये जाये जिससे कि लाभार्थी को लाभ मिल सके। इस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने स्तर पर कार्यवाही पूर्ण कर शीघ्र आवेदन पत्रों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर उपलब्ध कराये।
ये भी पढ़े- अटेवा प्रीमियर लीग 2 के सेमीफाइनल मुकाबले कल
तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा गौशाला के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, ईओ आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि निराश्रित गौवंशों को शीघ्र गौलाओं में संरक्षित करें, जहां अस्थाई गौशाला का निर्माण कार्य चल रहा है उसे शीघ्र पूर्ण करें, सभी गौवंशों को हरा चारा, पानी, चूनी, चोकर आदि अवश्य उपलब्ध कराये। शीतलहर के चलते सभी गौशालाओं में गौवंशों को ठंड से बचाने हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त करें, सभी पशु चिकित्साधिकारी अपनी-अपनी गौशालाओं में भ्रमण कर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा शीतलहर के चलते समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पात्र लाभार्थियों को कंबल अवश्य उपलब्ध करायें तथा अलाव सभी चिन्हित स्थलों पर अवश्य जलाये जाये, किसी प्रकार की किसी को दिक्कत न होने पाये, रैन बसेरा में सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करायें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, सीवीओ डा0 देवकी नन्दनलावनिया आदि अधिकारीगण व समस्त पशु चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।