तिलौंची गांव में तीन बकरियो की हुई चोरी
गजनेर थाना क्षेत्र के तिलौंची गांव में बीती रात को वीरेंद्र पुत्र मूलचंद, मोहन पुत्र हरिलाल की तीन बकरियो को चोरों ने चुरा लिया जिनकी कीमत लगभग रु15000 बताई जा रही है ।

सचिन सिंह, सरवनखेड़ा। गजनेर थाना क्षेत्र के तिलौंची गांव में बीती रात को वीरेंद्र पुत्र मूलचंद, मोहन पुत्र हरिलाल की तीन बकरियो को चोरों ने चुरा लिया जिनकी कीमत लगभग रु15,000 बताई जा रही है ।
नोट – गजनेर थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों का कौन जिम्मेदार है और क्यों हो रही है चोरियां एक महीने में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी है पर अभी भी किसी भी केस का पर्दाफाश नहीं हुआ है ना ही चोर गिरफ्तार हुए हैं।
बताते चलें कि गजनेर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही हैं चोरी पर पुलिस प्रशासन रोकने में असमर्थ साबित हो रही है इसी के शिकार हुए हैं। तिलौंची गांव के वीरेंद्र पुत्र मूलचंद और मोहन पुत्र हरिलाल की बीती रात को चोरों ने तीन बकरियों को चुरा ले गए जिसकी कीमत रु 15,000 बताई जा रही है ग्रामीणों के द्वारा वहीं पर सुबह जब वीरेंद्र सिंह पहुंचे तो वहां पर बकरियां गायब थी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मोहनलाल पुत्र हीरालाल दोनों लोग शादी में मकरंदपुर गए थे घर पर पिताजी और पत्नी थी और बाहर बरामदे पर तीन बकरियो को बांध दिया था इसकी सूचना ग्रोथ सेंटर चौकी को सूचना दी जिसके चलते पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और चौकी इंचार्ज से बात होने पर बताया कि हमारे पास प्रार्थना पत्र मिल गया है जिसने भी चोरी कि है उसे हम पकड़ कर उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.