जल संरक्षण जागरूक कार्यक्रम किया गया आयोजन
स्थानीय विकासखंड के उदयपुर युवक मंगल दल ने जल संरक्षण के लिए जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तालाब पर वॉल राइटिंग एवं साफ-सफाई कराया गया एवं लोगों को जागरूक हेतु पत्रक बांटा गया है.
हरहुआ /वाराणसी: स्थानीय विकासखंड के उदयपुर युवक मंगल दल ने जल संरक्षण के लिए जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तालाब पर वॉल राइटिंग एवं साफ-सफाई कराया गया एवं लोगों को जागरूक हेतु पत्रक बांटा गया है.
ये भी पढ़े- सीडीपीओ द्वारा कार्यों में लापरवाही के दृष्टिगत लगाई कड़ी फटकार, मांगा स्पष्टीकरण
जिसमें दंत मंजन दाढ़ी बनाते समय नल की जगह मग का प्रयोग किया जाए पानी पीते समय ग्लास में पानी उतना ही डालें जितनी जरूरत हो गाड़ी की धुलाई पाइप से ना करके बाल्टी में पानी लेकर करें मंगल दल के अध्यक्ष प्रिंस चौबे ने बताया कि जल के इन छोटे-छोटे प्रयासों से समाज का हर व्यक्ति पानी की बर्बादी रोककर जल संरक्षण में अपनी सहभागिता दे सकता है आवश्यकता है. एक संकल्प की इस मौके पर ग्राम प्रधान सूद्धू युवक मंगल दल के अजीत कुमार,रविंद्र,सनी प्रजापति,अनिल कुमार,अमित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.