समाधान दिवस : 122 शिकायतें में मात्र आठ शिकायतों का निस्तारण
शनिवार को भोगनीपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 122 शिकायतें प्राप्त की गईं।जिनमें से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।शेष शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश के साथ संबंधित विभागों को भेज दिया गया।
- भोगनीपुर तहसील में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस
ब्रजेन्द्र तिवारी , पुखरायां।शनिवार को भोगनीपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 122 शिकायतें प्राप्त की गईं।जिनमें से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।शेष शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश के साथ संबंधित विभागों को भेज दिया गया।शनिवार को भोगनीपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार तथा तहसीलदार अनीता शेखर ने संयुक्त रूप से जनसमस्याओं को सुना।इस दौरान विभिन्न विभागों से कुल 122 शिकायतें प्राप्त की गई।
इसमें राजस्व विभाग से 58 पुलिस संबंधी 20,खंड विकास अधिकारी मलासा 11,खंड विकास अधिकारी अमरौधा से संबंधित 08 विद्युत संबंधी 04 तथा अन्य विभागों से संबंधित कुल 21 शिकायतें आईं।इनमें से 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर करा दिया गया।शेष शिकायतों को त्वरित निस्तारण के निर्देश के साथ संबंधित विभाग को भेज दिया गया।उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।शिकायत का निस्तारण होने पर शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जाएगा।वहीं इस दौरान परिसर में बिजली की लुका छिपी जारी रही।अपनी फरियादों को लेकर आए फरियादी सहित अधिकारी कर्मचारी बार बार बिजली की आंखमिचौली के कारण भीषण गर्मी में पसीना पोंछते नजर आए। इस मौके पर वना क्षेत्राधिकारी छेदालाल,पूर्ति निरीक्षक सुमालिका सक्सेना,खंड विकास अधिकारी मलासा शिव गोविंद पटेल,खंड विकास अधिकारी अमरौधा हरगोविंद,क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर रविकांत गौड़, ए डी ओ पंचायत मलासा अखिलेश कुशवाहा, ए डी ओ पंचायत अमरौधा रामप्रकाश पाठक, एस डी ओ पुखरायां आर के वर्मा,पंचायत सचिव मो जावेद, एस आई गुरेंद्र प्रताप सिंह, एस आई शिवशंकर, एस आई वालेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।