जालौन,अमन यात्रा : यूपी के जालौन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर चार गांजा तस्करों को अपने शिकंजे में लिया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 36 किलो गांजा और कैश बरामद किया. बरामद गांजा की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
ओडिशा से आया था अवैध गांजा
दरअसल, देर रात स्वाट टीम और उरई कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा से अवैध गांजे की खेप उरई के लिए लाई जा रही है. मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और पुलिस ने राठ रोड ओवर ब्रिज के नीचे जाल बिछाया और चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, देर रात स्वाट टीम और उरई कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा से अवैध गांजे की खेप उरई के लिए लाई जा रही है. मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और पुलिस ने राठ रोड ओवर ब्रिज के नीचे जाल बिछाया और चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
36 किलो अवैध गांजा बरामद
पुलिस ने इन तस्करों के पास से 36 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, बाजार में इसकी कीमत लाखों में है. इसके अलावा पुलिस ने करीब 64 हजार रुपये कैश, कार और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
उरई पुलिस लाइन में एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर बुंदेलखंड के कई जिलों में सप्लाई करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी अभी फरार है. पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी.