तेज रफ्तार ट्रक खड़े डंपर से टकराया, ट्रक चालक की हुई दर्दनाक मौत
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर गांव के पास झांसी कानपुर हाईवे पर रविवार रात्रि कानपुर की तरफ जा रहे डंफर में एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा पीछे से जोरदार टक्कर हो जाने के चलते ट्रक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
- पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर केबिन में फंसे ट्रक चालक को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर गांव के पास झांसी कानपुर हाईवे पर रविवार रात्रि कानपुर की तरफ जा रहे डंपर में एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा पीछे से जोरदार टक्कर हो जाने के चलते ट्रक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची नेशनल हाईवे की टीम तथा कोतवाली पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर केबिन में फंसे ट्रक चालक को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर हाईवे पर दौलतपुर गांव के पास रविवार रात्रि कानपुर की तरफ जा रहे एक डंफर में एक तेज रफ्तार ट्रक की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई।जिसके चलते हमीरपुर जनपद के ललपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मोरा कादर निवासी 32 वर्षीय ट्रक चालक पप्पू पुत्र महावीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने पुलिस फोर्स तथा नेशनल हाईवे टीम के साथ मौके पर पहुंचकर केबिन में फंसे ट्रक चालक को क्रेन व हाइड्रा की सहायता से कड़ी मशक्कत कर शव को केबिन से बाहर निकलवाकर सूचना परिजनों को भेजी गई।
तत्पश्चात एस आई कौशल किशोर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।