अपना देश

MP उपचुनावः आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने बीजेपी कैंडिडेट इमरती देवी के प्रचार करने पर लगाया बैन

चुनाव आयोग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार इमरती देवी 1 नवंबर को एक दिन के लिए राज्य में कहीं सार्वजनिक सभा, जुलूस या फिर रोड शो में भाग ले पायेंगी.

इंटव्यू देने पर भी रोक
विवादित बयान देने चलते उन पर यह कार्रवाई की गई है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार इमरती देवी के 1 नवंबर को एक दिन के लिए राज्य में कहीं सार्वजनिक सभा, जुलूस या फिर रोड शो में भाग ले पायेंगी. इसके साथ ही उनके प्रेस को इंटरव्यू देने पर भी रोक लगाई गई है.

आदेश के अनुसार आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत मिली शक्तियों के आधार पर कार्रवाई की है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिये आज से प्रचार थम जायेगा.

इमरती देवी ने दिये थे विवादित बयान
मध्यप्रदेश के पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इमरती देवी पर टिप्पणी करते हुये आइटम जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके जवाब में इमरती देवी ने कमलनाथ के साथ ही उनके के परिवार की महिलाओं को लेकर बदजुबानी की थी. हालांकि चुनाव आयोग के दिये जवाब में उन्होंने इससे इनकार कर दिया था.

गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने कमलनाथ को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया था.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button