हरदोई में हादसा, बाइक सवार दो दोस्तों की मौत
हरदोई में एक बाइक पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार मौत की नींद सुला दिया। दुर्घटना करने वाला चालक वाहन समेत फरार हो गया। मरने वाले दोनों युवक दोस्त बताए जा रहे हैं।

हरदोई, संवाददाता। हरदोई में एक बाइक पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार मौत की नींद सुला दिया। दुर्घटना करने वाला चालक वाहन समेत फरार हो गया। मरने वाले दोनों युवक दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक उनके पास से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त हुई है। इसमें एक कानपुर देहात तो दूसरा हरदोई का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार शाम करीब छह बजे बाइक से दो लोग संडीला की तरफ आ रहे थे। इंडस्ट्रियल एरिया में महसोना मंदिर के पास पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस को उनका आधार कार्ड मिला। इसमें एक की पहचान संजय यादव निवासी सरायं थाना मूसानगर, कानपुर देहात तो दूसरे की सतेंद्र कुमार निवासी कोड़ा बनई, हरदोई के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.