अपना जनपदवाराणसी

शहाबगंज: डीएम साहब हाई देखिए कौडिहार गांव में बगैर हैंडपंप के ही कागजों में हो गया रिबोर, निकाल लिया गया 95 हज़ार 330 रुपए….. सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान ने किया है मिलकर यह खेल….

शहाबगंज विकास खंड अंतर्गत कौडिहार गांव में बगडू बनवासी के घर के पास सरकारी हैंडपंप फर्जी तरीके से दिखाकर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने मिलकर 93 हजार 330 रुपए का गमन कर दिया है।

चंदौली। शहाबगंज विकास खंड अंतर्गत कौडिहार गांव में बगडू बनवासी के घर के पास सरकारी हैंडपंप फर्जी तरीके से दिखाकर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने मिलकर 93 हजार 330 रुपए का गमन कर दिया है। मौके पर न तो हैंडपंप है और ना ही किसी प्रकार का रिबोर धरातल पर हुआ है, केवल कागजी घोड़ा दौड़ा कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का जाल फैलाया गया है।

ग्रामीणों ने शिकायत जिलाधिकारी चंदौली से करते हुए जांच करने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने कहां की समय रहते मामलों की जांच नहीं की गई तो ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी तरह दर्जनों मामले में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने मिलकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है जिसकी जांच होनी चाहिए।

Related Articles

AD
Back to top button