कानपुर देहात में बस व ट्रैक्टर ट्रॉली आपस में भिड़े,पांच घायल,एक की हालत नाजुक
कानपुर देहात में रविवार देर शाम एक बस व ट्रैक्टर ट्राली में आपस में जोरदार भिडंत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा है।
- मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में रविवार देर शाम एक बस व ट्रैक्टर ट्राली में आपस में जोरदार भिडंत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा है।हादसे में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है।जिन्हें उपचार के लिए रसूलाबाद सीएचसी भेजा गया है।
मौके पर रेस्क्यू जारी है।घटना कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र की है।पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार देर शाम रसूलाबाद से असालतगंज जाने वाली सड़क पर एक प्राइवेट बस व ट्रैक्टर ट्रॉली में आपस में जोरदार भिडंत हो गई।जिसके चलते दोनो सड़क पर पलट गए।हादसे में बस में सवार नेहरू नगर निवासी दरोगा की पत्नी मीना,चीतीपुर निवासी जगपाल की पत्नी पुष्पा देवी,जगपाल का पुत्र पुष्पेंद्र,जमीनी निवादा निवासी बालकिशन का पुत्र कल्लू व नेहरू नगर निवासी दिलीप की पत्नी शिखा गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए रसूलाबाद सीएचसी में भर्ती कराया।जहां पर एक महिला मीना की हालत नाजुक देख उसे प्राथमिक उपचार के पश्चात कानपुर रेफर किया गया है।
बस में कुल कितने लोग सवार थे अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है।घटना की जांच की जा रही है।