कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

समाजवादी पार्टी के नेता नरेंद्र पाल सिंह मनु ने भाजपा सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और भोगनीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने गजनेर स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

सुनीत श्रीवास्तव,कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और भोगनीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने गजनेर स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिना पैसे दिए कोई भी काम नहीं हो रहा है और सहकारी समितियों में डीएपी खाद और लाही का बीज उपलब्ध नहीं है।

किसानों को मजबूर होकर बाजार से ₹15 किलो लाही का बीज खरीदना पड़ रहा है और बरसात में खराब हुई फसलों का मुआवजा भी नहीं दिया गया है, जिससे किसान बुरी तरह परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अपराधी सक्रिय हैं और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, रोज चोरियां हो रही हैं।

सड़कों की खराब स्थिति पर भी उन्होंने चिंता जताई और नबीपुर से तिलोची स्टेशन, मोहना से पतरा जेठरौली मार्ग, कौशम से भदेसर मार्ग तथा गजनेर मूसानगर मार्ग के चौड़ीकरण और नवनिर्माण की मांग की। तिलोची रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया, जिसके लिए सांसद नारायण दास अहिरवार ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है।

इस अवसर पर समरजीत सिंह, भीम किशोर संखवार, विजय बहादुर सिंह, सुरेंद्र यादव, बोधेलाल पासवान, देवनारायण दिवाकर, प्रदीप संखवार, दिनेश राजपूत, धीरेंद्र प्रताप सिंह, शोभित सोनकर, हिमांशु सोनकर, मोहम्मद वसीम, वीरेंद्र सिंह, बलराम मिश्रा, प्रेमचंद दुबे, अमित विश्वकर्मा, अकील अहमद, अरविंद सिंह, महेंद्र सिंह, मुन्ना ठाकुर, श्री कृष्णा फौजी, जयवीर सिंह, सोनू सिंह, इंद्रपाल सिंह चौहान, विकास शुक्ला, राकेश पासवान, जय सिंह परिहार, अंशुल सिंह परिहार, डॉ. अशोक यादव, रामकेश चौहान, घुइयादीन संखवार, लालबाबू सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button