नवाकांति समिति द्वारा लगवाए गए हैंडपंप का फीता काट कर किया गया शुभारंभ
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलौली के बाजपेईपुर में शुक्रवार को नवाकांति समिति द्वारा लगवाए गए हैंडपंप का शुभारंभ किया गया।
- समिति की उपलब्धियों पर की गई चर्चा
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलौली के बाजपेईपुर में शुक्रवार को नवाकांति समिति द्वारा लगवाए गए हैंडपंप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति की उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया।तहसील क्षेत्र के बाजपेईपुर में शुक्रवार को नवाकांति समिति द्वारा लगवाए गए हैंडपंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुंशीलाल ने फीता काटकर किया।
समिति की उपलब्धियों के बारे मे बताते हुए समिति के हरिओम त्यागी ने कहा कि समिति भारत देश के कई राज्यों में सोशल वर्क का कार्य कर रही है।समिति के द्वारा जरूरतमंदों को पानी,बिजली,शिक्षा,वृद्धा आश्रम,सिलाई प्रशिक्षण इत्यादि सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराई जा रही हैं।यह समस्त कार्य समिति के डायरेक्टर कांतिलाल जी के सहयोग से संचालित किए जा रहे हैं।इस मौके पर राजेश कुमार,सुनील कुमार,मुखिया जी,रामशंकर समेत करीब तीन दर्जन लोग मौजूद रहे।