कानपुर देहात: महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस होटल में घुसी, सुरक्षाकर्मी की मौत
कानपुर देहात में कानपुर झांसी हाइवे पर भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का टायर फट जाने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए इंद्र पैराडाइज होटल में जा घुसी।

- टायर फटने से हुआ हादसा, चालक फरार
- होटल का सुरक्षाकर्मी चंद्रभान 55 वर्ष की मौके पर मौत
- बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित
कानपुर देहात: कानपुर-झांसी हाइवे पर भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करते हुए इंद्र पैराडाइज होटल में जा घुसी। इस हादसे में होटल के सुरक्षाकर्मी चंद्रभान (55 वर्ष), जो बरौर थाना क्षेत्र के दुलीचंद्रपुर गांव के निवासी थे, की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के दौरान बस ने होटल की पार्किंग में खड़ी एक कार को भी टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। बस के होटल में घुसते ही उसमें सवार श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मृतक चंद्रभान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भोगनीपुर कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा सड़क सुरक्षा और वाहन रखरखाव के प्रति लापरवाही का गंभीर उदाहरण है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.