तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: कानपुर देहात के दो युवकों की दर्दनाक मौत
तेलंगाना के नालगोंडा जिले में 19 फरवरी को एक भीषण सड़क हादसे में कानपुर देहात के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 33 वर्षीय ट्रक चालक अवधेश कुमार निषाद और 30 वर्षीय खलासी राजेश कुमार निषाद के रूप में हुई है।

- पनवाढा फ्लाईओवर पर खड़े ट्रक से टकराया वाहन
- मृतकों में चालक और खलासी शामिल, दोनों एक ही गांव के रहने वाले
- परिजनों में कोहराम, गांव में पसरा मातम
कानपुर देहात / नालगोंडा, तेलंगाना: तेलंगाना के नालगोंडा जिले में 19 फरवरी को एक भीषण सड़क हादसे में कानपुर देहात के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 33 वर्षीय ट्रक चालक अवधेश कुमार निषाद और 30 वर्षीय खलासी राजेश कुमार निषाद के रूप में हुई है। दोनों युवक मंगलपुर थाना क्षेत्र के आराजी बिछियापुर गांव के रहने वाले थे।
कैसे हुआ हादसा:
जानकारी के अनुसार, अवधेश और राजेश चेन्नई से माल लोड करके गुरुग्राम जा रहे थे। जब उनका ट्रक पनवाढा फ्लाईओवर के पास पहुंचा, तो वह वहां खड़े एक अन्य ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों में कोहराम:
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन तेलंगाना के लिए रवाना हो गए। मृतक चालक अवधेश के पिता फूलसिंह ने बताया कि उनका बेटा 17 फरवरी को गांव से ट्रक लेकर निकला था। हादसे की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके गांव लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मंगलपुर थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि उन्हें अभी तक घटना की सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.