अपना जनपदवाराणसी

मुगलसराय में पत्रकार से सरेआम लूट, पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न

चकिया आदर्श नगर पंचायत के निवासी प्रशांत कुमार गुप्ता मान्यता प्राप्त पत्रकार की एक माह पूर्व मुगलसराय स्थित कोल मंडी के पास दुल्हीपुर पड़ाव के बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने अगवा कर मोबाइल छीन लिया।

Story Highlights
  • मोबाइल छिनैती कांड: एक माह बीत जाने के बाद भी बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी मुगलसराय पुलिस
  • एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, सीसीटीवी कैमरे भी नहीं खंगाले गए
  • पीड़ित पत्रकार ने एसपी से फोन पर शिकायत की, मुख्यमंत्री को भी लिखेंगे पत्र
  • पत्रकार ने पुलिस की लापरवाही की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की है।

चंदौली। चकिया आदर्श नगर पंचायत के निवासी प्रशांत कुमार गुप्ता मान्यता प्राप्त पत्रकार की एक माह पूर्व मुगलसराय स्थित कोल मंडी के पास दुल्हीपुर पड़ाव के बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने अगवा कर मोबाइल छीन लिया। इसकी शिकायत स्थानीय कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर की गई। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच करने का आश्वासन दिया। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस उन बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस द्वारा गंभीरता पूर्वक मामले को न लेकर मुकदमे की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गई। यही नहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस द्वारा नहीं खंगाले गए। जिससे बदमाशों का मनोबल आए दिन बढ़ता ही जा रहा है।

मान्यता प्राप्त पत्रकार ने बताया कि एक माह बीत जाने के बाद भी बदमाशों तक पुलिस पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। बताया कि मुगलसराय पुलिस की शिकायत पुलिस अधीक्षक चंदौली से फोन पर की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी पत्र के माध्यम से मुगलसराय पुलिस के कारनामों की शिकायत की जाएगी। पत्रकार ने कहा कि जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ही सुरक्षित नहीं है, तो आम पब्लिक की क्या स्थिति होगी। पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में पूरी तरह लापरवाही बरती गई है। जांच व कार्रवाई के नाम पर केवल कोरमपूर्ति की गई है।

बता दें कि जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कोयला मंडी के पास भारत एकता टाइम्स के ब्यूरो चकिया निवासी प्रशांत कुमार गुप्ता की मोबाइल को बाइक सवार बदमाशों ने छीन कर फरार हो गए थे। घटना के बाद ऑटो सवार पत्रकार ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन जाम की वजह से बाइक सवार बदमाश मोबाइल लेकर रफू चक्कर हो गए थे।

इसके बाद भुक्त भोगी ने मुगलसराय कोतवाली में मोबाइल की छीनैती के संबंध में लिखित तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई व बदमाशों को पकड़े का आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा बदमाशों को नहीं पकड़ने पर पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त हो गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है।

जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को भारत एकता टाइम्स के ब्यूरो चीफ प्रशांत कुमार गुप्ता वाराणसी से ऑटो में सवार होकर चकिया के लिए आ रहे थे। तभी पड़ाव मुगलसराय मुख्य मार्ग पर मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कोयला मंडी के पास बाइक पर सवार तीन लोगों ने ऑटो में बैठे पत्रकार के हाथों से मोबाइल छीन ली, तथा भागने लगे।

इसके बाद ऑटो द्वारा उनका कुछ दूर तक पीछा भी किया गया था। लेकिन जाम लगने की वजह से बदमाश चकमा देकर फरार हो गए थे। इसके बाद भुक्त भोगी ने मुगलसराय कोतवाली में लिखित तहरीर दी थी।


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading