उत्तरप्रदेश
जिलाधिकारी आलोक ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक नामावली के सम्बन्ध में की बैठक, दी जानकारी
ख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में बैठक की गयी।

- राजनैतिक दल सभी बूथों पर, बूथ लेबल एजेंट (बी0एल0ए0) की करें नियुक्ति।
कानपुर देहात: मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में बैठक की गयी। बैठक में निर्वाचक नामावली एवं अन्य बिन्दु के सम्बंध में चर्चा कर अवश्यक जानकारी सम्बन्धित को दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शी व त्रुटिरहित बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर सभी राजनैतिक दलों के द्वारा बूथ लेबल एजेंट नियुक्त किए जाए तथा उनकी सूची निर्वाचन कार्यालय अथवा सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने कहा सभी राजनैतिक दल मतदाता सूची का भली भांति अध्ययन कर ले। जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से निर्वाचन नामावली में महिला व दिव्यांग मतदाताओं को जोड़ने हेतु सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि यदि किसी का नाम छूट गया हो, या किसी की मृत्यु हो गयी हो अथवा किसी अन्य स्थान पर निवासित हो गया हो, तो नाम जुड़वाने अथवा हटाने के लिए फार्म भरवाकर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को उपलब्ध करवा दें। उन्हांने यह भी अवगत कराया गया कि पुनरीक्षण के पूर्व के सभी पूरक सूचियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी बेबसाइट पर उपलब्ध है, किसी भी व्यक्ति द्वारा इसका अवलोकन किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा पूर्व बैठक में उठाए गए प्रकरणों/बिन्दुआें का समाधान करा दिया गया है, किसी राजनैतिक दल के पदाधिकारी को यदि इस संबध में किसी प्रकार का सुझाव देना हो तो सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार अथवा सुपरवाइजर को उपलब्ध करा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर बी0एल0ओ0 निर्धारित समय से उपस्थित होते हुए कार्य सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से नाम डिलीट करने से पूर्व उच्चाधिकारी से जांच अवश्य करा ली जाए, बिना जांच के नाम डिलीशन नही किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत पाण्डेय, विभिन्न पार्टी के प्रतिनिधिगण बीजेपी से श्याम बिहारी शुक्ला, समाजवादी पार्टी से अरूण कुमार, शेखू खान व नरेन्द्र सिंह, बहुजन समाजवादी पार्टी से युवराज सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी से राम औतार भारती, आप पार्टी से रोहित यादव आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.