कानपुर देहात में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या मामले में नया मोड
कानपुर देहात में दहेज प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है।यहां पर एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले ने नया मोड ले लिया है।मृतका के भाई ने पति समेत पांच के खिलाफ बहन को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है

- पति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का केस दर्ज
- पुलिस जांच में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में दहेज प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है।यहां पर एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले ने नया मोड ले लिया है।मृतका के भाई ने पति समेत पांच के खिलाफ बहन को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का है।निराला नगर कस्बा व थाना रसूलाबाद निवासी शैलेंद्र कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपनी बहन रचना देवी की शादी जून 2020 में रूरा थाना क्षेत्र के दम्मूपुर्वा निवासी फूलचंद के पुत्र धर्मेंद्र के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज देकर सम्पन्न की थी।
परंतु शादी के बाद से ही ससुरालीजन शादी में दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे तथा उसकी बहन से दो लाख रुपए व चार पहिया वाहन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।बीते 13 अप्रैल को उसे पड़ोसी ने सूचना दी कि उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है।सूचना मिलने पर जब वह ग्रामीणों संग मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन का शव दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था तथा ससुरालीजन मौके से फरार हो चुके थे।आशंका है कि पति धर्मेंद्र,ससुर फूलचंद,सास शिवकुमारी,जेठ ताराचंद व जेठानी सोनी देवी ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन की हत्या कर दी है तथा साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को आत्महत्या का रूप देकर फांसी पर लटका दिया।थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.