
चकिया: समय से पहले दुकान खोलकर बेची जा रही थी शराब, वीडियो हो रहा वायरल
आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम जांच कर करेगी कार्रवाई
हेतिमपुर शराब के ठेके का है पूरा मामला
चकिया, चंदौली। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत हेतिमपुर गांव स्थित चट्टी बाजार में संचालित कंपोजिट देसी शराब व बीयर के ठेकों के लिए कोई भी नियम कानून नहीं है। क्षेत्र में संचालित शराब के ठेकों से कभी भी शराब खरीदी जा सकती है। सुबह क्षेत्र में संचालित देशी शराब व बीयर के ठेकों से अवैध बिक्री का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
हेतिमपुर गांव स्थित चट्टी बाजार क्षेत्र में संचालित कंपोजिट देशी शराब व बीयर के ठेकों पर 24 घंटे शराब की बिक्री खुल कर की जाती है। जबकि विभागीय और प्रशासन की ओर से शराब को बेचने का समय सुबह दस बजे से लेकर रात के दस बजे तक निर्धारित किया गया है। रात दस बजे के बाद सेल्समेन के द्वारा शटर तो गिरा दिए जाते हैं लेकिन असली खेल उसी समय शुरू होता है। रात से लेकर सुबह 10 बजे तक। दो बार शटर को पीटने पर शराब का क्वाटर खुद-ब-खुद खिड़की से बाहर निकल आता है। यह किसी एक ठेके की घटना नहीं है बल्कि क्षेत्र में संचालित एक्का दुक्का ठेकों का यही हाल है। जिसका वीडियो मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जान कर भी अंजान बना है आबकारी व पुलिस विभाग
स्थानीय व सूत्रों का कहना है कि हेतिमपुर में संचालित कंपोजिट देशी शराब व बीयर के ठेकों से शराब की बिक्री 24 घंटे होने की जानकारी स्थानीय चौकियों व आबकारी विभाग के सिपाहियों को है। इसके बावजूद भी जब सामाजिक स्तर पर काम करने वाले क्षेत्र के लोगों के द्वारा आबकारी व पुलिस को शराब की अवैध बिक्री की जानकारी दी जाती है तो अनजान बनकर उनका उपहास उड़ाती नजर आती है। लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक के संचालकों व उनके सेल्समैन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
वर्जन-
चकिया पुलिस इंस्पेक्टर व आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। यदि इस तरह का मामला है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.