हर्षोल्लास के साथ विकास भवन में मनाई गई स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्र आज अपनी 79वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने तिरंगा फहराया एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त जनपदवासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकमनाएं दी। महोदया ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा की मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिल

- मुख्य विकास अधिकारी ने झंडा फैरा कर किया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन
कानपुर देहात।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्र आज अपनी 79वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने तिरंगा फहराया एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त जनपदवासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकमनाएं दी। महोदया ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा की मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिल। उन्होंने कहा कि यह लोक तंत्र सामान्य नागरिकों के लिए भी अति सुलभ एवं कल्याणकारी हो ताकि नागरिक अपने तंत्र पर सदा गौरवान्वित रहे, इसी सदिच्छा के साथ उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई प्रेषित की!! विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारियो कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
विभिन्न कर्मचारियों द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रीय गीतों के माध्यम से प्रस्तुति की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुआ कहा कि वे किस तरह से कार्य करते हुए अपने आप को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बना सकती है। उन्होंने कहा कि जनपद को विकास कार्यों में आगे ले जाने हेतु सभी का एक साथ चलना कितना आवश्यक है, सभी के सम्मिलित प्रयासों से जनपद को बुलंदियों पर पहुंचाया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि इसी तरह जनता के हित हेतु कार्य करते हुए जनपद को उच्चाईयों तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक,उपायुक्त रोजगार,जिला पंचायतराज अधिकारी, उपनिदेशक कृषि,जिला कृषि अधिकारी एवं विकास भवन के अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.