कानपुर देहात में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, हाइटेंशन लाइन में ट्रांसफार्मर बदलते समय हुआ हादसा
परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के औडेरी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है।हाइटेंशन लाइन में विद्युत तार बदलने के दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति चालू होने से संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत हो गई।
मृतक की पहचान रमऊ गांव निवासी सुनील कुमार 22 वर्ष के रूप में हुई है।वह मुँगीसापुर के दोहरापुर उपकेंद्र में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत था।रविवार की देर शाम सुनील पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह के घर के पास जले ट्रांसफार्मर को बदलने गया था।इसी दौरान ट्रांसफार्मर बदलते समय अचानक हाइटेंशन लाइन में विद्युत आपूर्ति चालू हो गई।जिसके चलते वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कर कराई गई।परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।दोहरापुर के अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.