मिशन शक्ति के तहत कंपोजिट विद्यालय फिरोजापुर में छात्राओं को किया गया जागरूक
एक उम्मीद टीम के द्वारा मेधावी छात्र/ छात्राओं को किया गया सम्मानित

कानपुर देहात। संदलपुर विकास खंड के फिरोजापुर कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्र/छात्राओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया । एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति की राष्ट्रीय सचिव बहिन दीक्षा यादव के दिशानिर्देशन में लगातार समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।बुधवार को एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति के सक्रिय सदस्य समाजसेवी व शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल के नेतृत्व में कंपोजिट विद्यालय फिरोजापुर में एक जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई।
महेन्द्र पाल ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियों को बेटों के बराबर का अधिकार है।हमे बेटा और बेटी में फर्क नहीं मानना चाहिए तथा छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े हर पहलुओं पर जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर उन्हें महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर स्कूल, कॉलेज आते जाते समय या कही रास्ते में कोई छेड़ छाड़, या परेशान करता है तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने छात्राओं को महिला हेल्प लाइन 1090, आपातकालीन पुलिस सेवा 112और महिला हेल्पलाइन 181टोल फ्री नंबरों पर तुरंत शिकायत दर्ज करने की सलाह दी।चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा 102, फायर बिग्रेड 101, और साइबर हेल्प लाइन 1930 के बारे में भी जानकारी दी।विद्यालय के शिक्षक तथा प्राथमिक शिक्षक संघ संदलपुर के ब्लॉक अध्यक्ष आशीष राजपूत ने छात्राओं को सेफ टच और अनसेफ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि अब बेटियां अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रही है।मिशन शक्ति जागरूकता के माध्यम से बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी कक्षाओं के प्रतिभाशाली छात्र/ छात्राओं को एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति NGO के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार, शिक्षक अवधेश कुमार कटियार, आशीष राजपूत अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ संदलपुर, संजीव कटियार,रजत सिंह सचान,शीतला प्रसाद यादव, दीपक प्रजापति, कपिल कटियार शिक्षामित्र, रीमा देवी, माया कटियार आंगनबाड़ी कार्यकत्री समेत छात्र/ छात्राएं मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- मिशन शक्ति के तहत नेहरू इंटर कॉलेज में चला जागरूकता अभियान
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.