रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण’ के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षकों का होगा साक्षात्कार
04 अक्टूबर को कानपुर देहात में होगा चयन, महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता

कानपुर देहात: जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनाने हेतु ‘रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षित मार्शल आर्ट प्रशिक्षकों का साक्षात्कार 04 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) बृज भूषण चौधरी ने दी।
डीआईओएस ने बताया कि यह प्रशिक्षण 18 चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए है। इसका उद्देश्य उन्हें विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है। तीन महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के दौरान, प्रतिदिन 40 मिनट की अवधि निर्धारित की गई है, जिसमें जूडो, ताइक्वांडो, और कराटे जैसे मार्शल आर्ट्स सिखाए जाएंगे।
प्रशिक्षकों का चयन मानदेय के आधार पर किया जाएगा, जिसके लिए साक्षात्कार जनपदीय समिति द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, विकास भवन सभागार माती, कानपुर देहात के कार्यालय में सुबह 11:30 बजे से होगा।
चयन के लिए योग्यताओं में मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। साथ ही, प्रशिक्षक को ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में काम करने का इच्छुक होना चाहिए। चयन प्रक्रिया में महिला प्रशिक्षकों को वरीयता दी जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने सभी मूल प्रशिक्षण, शैक्षिक प्रमाण पत्रों और अंकपत्रों के साथ-साथ उनकी प्रमाणित फोटोकॉपी लेकर साक्षात्कार के लिए पहुंचें।
ये भी पढ़े- झींझक में दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, नींद में ट्रेन से गिरकर हादसे की आशंका
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.