आजम खान की रिहाई पर सपाई कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
पुखरायां में पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह 'मनु' के नेतृत्व में बांटे गए लड्डू

सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई के बाद, पुखरायां में सपाई कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह ‘मनु’ के नेतृत्व में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आजम खान को झूठे मुकदमों में फंसाया गया था, लेकिन न्याय की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि आजम खान की रिहाई से कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह भर गया है।
जश्न में जिला पंचायत सदस्य दिलीप यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भीमकिशोर संखवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामबाबू कठेरिया और जगराम सिंह सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर जयवीर सिंह, विनोद यादव, मुंशी संजय सिंह, कुलदीप यादव, मोहित यादव, सत्येंद्र यादव, दीपेंद्र यादव, विनय प्रताप सिंह यादव, राकेश यादव, राजेश संखवार, कौशल किशोर दोहरे, चौधरी श्याम यादव, अमित दिवाकर और प्रेम यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के समर्थक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- जीएसटी बचत उत्सव पर राज्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने किया संवाद
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.