कानपुर देहात में सड़क किनारे खड़े ऑटो में डीसीएम ने मारी टक्कर,छह घायल चार की हालत गंभीर
घायलों में चार की स्थित गंभीर देख सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

- डीसीएम कब्जे में
- पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के कानपुर औरैया नेशनल हाइवे पर बुधवार को एक सड़क हादसे में ऑटो चालक समेत 06 लोग घायल हो गए। घायलों में चार की स्थित गंभीर देख सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े ऑटो में अकबरपुर की तरफ से आ रही तेज रप्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी।घायलों में सिकंदरा थाना क्षेत्र के निन्हौरा गांव निवासी ऑटो चालक अरमान सिंह,लड़ुआपुर निवासी रोशनी और उसकी बेटी रागिनी, बाढ़ापुर निवासी शब्बीर,अन्तापुर निवासी मर्दान सिंह और कौरूँ निवासी नागेंद्र शामिल हैं।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को सिकंदरा सीएचसी में भर्ती कराया।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अरमान सिंह,मदन सिंह,रोशनी और रागिनी की हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़े- रसूलाबाद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,साथी गंभीर
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.