कानपुर देहात में दलित किशोरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल,आरोपी के पैर में लगी गोली
अवैध तमंचा कारतूस व मृतका का मोबाइल बरामद, पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर में किशोरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी करन भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपी को थाना क्षेत्र के केसरी निवादा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया।पूँछतांछ के दौरान आरोपी ने मृतका का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा छिपाने की बात कुबूल की।जब पुलिस उसे बरामदगी के लिए शुक्रवार भोर पहर ले गई तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी और भागने का प्रयास किया।आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक देशी तमंचा 315 बोर,एक खोखा कारतूस,एक जिंदा कारतूस और मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया है।घायल आरोपी को उपचार के लिए सीएचसी शिवली में भर्ती कराया गया है।क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद ने बताया कि गुरुवार को लालपुर शिवराजपुर गांव में एक किशोरी का शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर करन भदौरिया और अन्य के खिलाफ हत्या, पॉस्को एक्ट व एस सी,एस टी धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया था।पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।जिसके तहत पुलिस टीम आरोपी को लेकर मृतका का मोबाइल बरामद करने गई थी इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।मुठभेड़ के दौरान आरोपी घायल हो गया है।पुलिस टीम घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.