विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान माह-अक्टूबर 2025 हेतु द्वितीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक संपन्न
जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अभियान में शत प्रतिशत सहयोग सुनिश्चित किया जाए।

कानपुर : जनपद में 05 अक्टूबर 2025 से संचालित होने जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान अक्टूबर 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत आज मर्चेंट चेंबर हाल, सिविल लाइन कानपुर नगर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग अभियान के अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों के माइक्रोप्लान एक समान बनाए जाएं और चिन्हित स्थलों पर सभी विभाग एक ही दिन गतिविधियां संचालित करें ताकि उनकी सघन मॉनिटरिंग हो सके। सभी विभाग अपनी-अपनी दैनिक समीक्षा करें और सायंकालीन अन्तर्विभागीय ऑनलाइन बैठक में केवल मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाए ताकि समय की बचत हो और अभियान का पूर्ण कवरेज सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कृषि विभाग और पंचायती राज विभाग आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें और किसी भी शिथिलता के लिए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी उत्तरदायी की जाएगी
जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अभियान में शत प्रतिशत सहयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्क्रब टाइफस की रोकथाम एवं आभा आई.डी. के 100% लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर निगम को शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग कार्य का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने और डीपीआरओ (ग्रामीण एवं शहरी) को विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सूचना विभाग को डेंगू जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु कहा गया, जिसमें क्या करें और क्या न करें (Do’s & Don’ts) का स्पष्ट प्रचार-प्रसार हो।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की माइक्रोप्लान की समीक्षा कर जिम्मेदारी तय करें। जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में तथा नगर निगम शहरी क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान संचालित करें और दोनों अधिकारी अपने कार्यक्रम में कम से कम तीन-तीन विद्यालयों की सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण भी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम और दस्तक अभियान की सफलता हेतु सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान की प्रगति की प्रतिदिन गंभीरता से समीक्षा की जाए और किसी भी स्तर पर शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर श्री अनुभव सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिदत्त नेमी, एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला पंचायती राज अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय निरीक्षक, पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी सहित सहयोगी संस्थाओं डब्ल्यू.एच.ओ., यूनिसेफ के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.