रायबरेली दलित हत्या के विरोध में NSUI का कानपुर में प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
सौरभ सौजन्य ने कहा कि भाजपा सरकार की दोहरी नीति अब जनता के सामने उजागर हो चुकी है।

कानपुर: रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) उत्तर प्रदेश सेंट्रल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कानपुर के कंपनी बाग चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के छात्र नेता सौरभ सौजन्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे एकत्र हुए और काली पट्टियाँ बांधकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की।
इस मौके पर सौरभ सौजन्य ने कहा कि भाजपा सरकार की दोहरी नीति अब जनता के सामने उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा, “एक ओर भाजपा नेता वाल्मीकि समाज के चरण धोने का दिखावा करते हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हीं के समर्थक दलितों की बेरहमी से हत्या कर रहे हैं। यह घटना भाजपा के असली चेहरे को सामने लाती है, जो दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के प्रति घृणा से भरा है।”
सौजन्य ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को कमजोर करने की साज़िश कर रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता और NSUI ऐसा होने नहीं देगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगा।
प्रदर्शन के दौरान पुष्पांशु सिंह, वीटू, अनूप यादव, अभिषेक प्रजापति, शिवम् सिंह, मनजीत कश्यप, लेखित, देवेश समेत कई NSUI पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि NSUI और कांग्रेस पार्टी हमेशा दलित, पिछड़े और वंचित समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है और आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.