पुखरायां: कल मनाई जाएगी श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि: सपा ने की व्यापक तैयारी
विधानसभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री ने कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में जुटने की अपील की

कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव ‘नेताजी’ की प्रथम पुण्यतिथि भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के महत्त्वपूर्ण आवाहन तथा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बब्लू राजा के सीधे निर्देशानुसार, यह आयोजन आगामी 10 अक्टूबर 2025 को किया जा रहा है।
भोगनीपुर विधानसभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पुण्यतिथि समारोह का आयोजन कस्बा पुखरायां स्थित विदुर कुटी गेस्ट हाउस में शाम 3 बजे से शुरू होगा। इस दौरान मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनके जीवन संघर्ष तथा देश-प्रदेश के लिए किए गए महत्त्वपूर्ण योगदानों को याद किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से शामिल होने की अपील
विधानसभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री ने भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों और सभी वरिष्ठ नेताओं से विशेष निवेदन किया है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ‘नेताजी’ को भावभीनी श्रद्धांजलि दें और इस गरिमामयी कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का समाजवादी विचार और गरीब-किसानों के लिए उनका संघर्ष हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
ये पढ़े- नरेंद्र पाल सिंह मनु बोले- कांशीराम दलित-पिछड़ों के मसीहा, उनकी विचारधारा अमर है
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.