उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

ट्रक ने मारी स्कॉर्पियो को टक्कर, दोनों नव युवाओं की मौत एक घायल

थाना क्षेत्र के कालपी रोड के छतेनी गांव डीघ गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो नवयुवकों की मौत हो गई जिसेस परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव का पंचनामा वर्कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । पुखरायां मेंन रोड मीरपुर निवासी हरिश्चंद्र यादव जो झांसी में पुलिस विभाग में है

भोगनीपुर कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के कालपी रोड के छतेनी गांव डीघ गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो नवयुवकों की मौत हो गई जिसेस परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव का पंचनामा वर्कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । पुखरायां मेंन रोड मीरपुर निवासी हरिश्चंद्र यादव जो झांसी में पुलिस विभाग में है लड़का रवि यादव अपने साथी अमित निवासी राजेंद्र नगर पुखरायां के साथ पुखरायां से स्कॉर्पियो से कानपुर की तरफ जा रहे थे छतेनी गांव के पास स्कॉर्पियो ने संतुलन खो दिया और डिवाइडर पार करते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई जहां कानपुर से निकल रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे स्कॉर्पियो में बैठे रवि व वह अमित बुरी तरह घायल हो गए परिजन पुखरायां अस्पताल से रीजेंसी अस्पताल कानपुर ले गए जहा इलाज के दौरान रवि यादव की मौत हो गई।

रवि की लगभग 4 वर्ष पूर्व शादी हुई थी अभी उसके कोई बच्चे नहीं है रवि की मौत की खबर पाकर परिजनों में को हराम मच गया वहीं रवि की पत्नी राधा का भी रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा वर्कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।वही डीघ गांव निवासी सजीवन यादव का भाई देव सिंह का लड़का आदित्य यादव खेत से गेहूं की कटाई कर भूसा की ट्रालीमें बैठकर अपने घर आ रहा था तभी डीघ गांव के पास दूसरी तरफ से आ रहे ट्राला ने टक्कर मार दिया इस ट्रैक्टर व ताली पलट गई जिससे आदित्य दब गया बुरी तरह बुरी तरह घायल उसको सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरअनूप सचान ने आदित्य यादव को मृत्यु घोषित कर दिया। नवयुवक आदित्य के घर में कोहराम मच गया इस प्रकार भोगनीपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में 2 युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर हे । पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button