कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

प्रत्येक माह की 21 तारीख को अकबरपुर आईटीआई में आयोजित होता है रोजगार मेला, उठाएं लाभ: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष, माती, कानपुर देहात में  उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सुचारु एवं सरकार की मंशानुसार प्रगति किये जाने के निर्देश दिये गये।

Story Highlights
  • प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को  जनपद के अधिष्ठान में उपलब्ध कराएं रोजगार: जिलाधिकारी
अमन यात्रा ,कानपुर देहात :  जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष, माती, कानपुर देहात में  उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सुचारु एवं सरकार की मंशानुसार प्रगति किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से जनपद में स्थापित अधिष्ठानों के एच0आर0 मैनेजरों के साथ बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिये गये, जिससे अधिष्ठानों की आवश्यकतानुसार उन्हे योग्य एवं प्रशिक्षित कार्मिक उपलब्ध हो सके एवं वेरोजगार युवक/युवक्तिओं को अपने ही जनपद में रोजगार मिल सके।
वही बताया गया कि प्रत्येक माह की 21 तारीख को रोजगार मेले का आयोजन अकबरपुर आईटीआई में आयोजित किया जाता है जिसमें अधिष्ठानो द्वारा प्रतिभाग कर आईटीआई प्रशिक्षितों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कराएं जिससे कि रोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) केशव नाथ गुप्ता, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, उद्योग बन्धु के पदाधिकारी, नोडल प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0  राम सिंह, एम.आई.एस. मैनेजर  प्रियंका सिंह एवं कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता आदि उपस्थिति रहें।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button