उत्तरप्रदेशकानपुर

तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी वैन को मारी जोरदार टक्कर, वैन के उड़े परखच्चे, एक की मौत, आठ बच्चों को किया हैलट रेफर 

तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी वैन को मारी जोरदार टक्कर, वैन के उड़े परखच्चे, एक की मौत, आठ बच्चों को किया हैलट रेफर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को हैलट अस्पताल भेजा है।

ब्रजेंद्र तिवारीकानपुर। तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी वैन को मारी जोरदार टक्कर, वैन के उड़े परखच्चे, एक की मौत, आठ बच्चों को किया हैलट रेफर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को हैलट अस्पताल भेजा है।अरौल थाना क्षेत्र के जीपीआरडी स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद स्कूली वैन से घर आ रहे थे।अरौल जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने वैन में इतनी भीषण टक्कर मार दी कि वैन के परखच्चे उड़ गए।हादसे में वैन के अंदर बैठे स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद अरौल थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को बिल्हौर सीएचसी भेजा।जहां से हालत गंभीर होने पर आठ बच्चों को हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में डाक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया।जबकि अन्य की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।हादसे के बाद सूचना पर मौके पर हैलट अस्पताल पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई।सड़क हादसे में बच्चों के घायल होने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई।डीएम, सीएमओ सहित कई पुलिस अफसर हैलट अस्पताल पहुंचे।छात्र देवांश के पिता मनोज ने बताया कि अरौल थाना क्षेत्र में डीसीएम ने स्कूली वैन में टक्कर मार दी।जिसमे उसका बच्चा भी बैठा था।स्कूली वैन में करीब 15 से 20 बच्चे सवार थे।डीएम ने बताया कि हादसे में एक बच्चे की मृत्यु हो गई है।

शेष बच्चों का इलाज हैलट अस्पताल में कराया जा रहा है।हादसे की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है।जिसमें एसडीएम बिल्हौर,बेसिक शिक्षा अधिकारी और परिवहन के एक अधिकारी मौजूद रहेंगे।यह टीम घटना के हर पहलुओं पर जांच करेगी।हादसे के बाद पुलिस ने वैन की जांच की तो सामने आया कि सीएनजी वैन अनुराग कटियार के नाम से पंजीकृत है।13 साल एक महीने पुरानी है।वैन के कमर्शियल नहीं होने के बाबजूद भी इससे स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा था।वैन पूरी तरह से खटारा हो चुकी थी।

फिर भी बच्चों की जान जोखिम में डालकर इसे स्कूल प्रबंधन की ओर से चलवाया जा रहा था।अस्पताल के बाहर मृतक छात्र के माता पिता गश खाकर गिर पड़े तो उन्हें पुलिस और परिवार के अन्य लोगों ने किसी तरह संभाला।वहीं हादसे में घायल अन्य बच्चो के परिवारीजनों में भी मातम छाया हुआ है।क्योंकि कई बच्चों की हालत डाक्टर ने नाजुक बताई है।फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button